डीडीयू नगर का एक कोचिंग संस्थान रॉय क्लासेस से एमटीएस हवलदार के पद पर चयनित हुए बंशीधर वर्मा के पुत्र शिवम सोनी |
![]() |
रॉय क्लासेस का छात्र बंशीधर वर्मा का चयन हुआ एमटीएस हवलदार पद पर |
पीडीडीयू नगर। डीडीयू नगर का मात्र एक कोचिंग संस्थान कम दिनों में अपनी पहचान का मोहताज नहीं रहा | रॉय क्लासेस से एमटीएस हवलदार के पद पर चयनित हुए बंशीधर वर्मा के पुत्र शिवम सोनी निवासी विकास नगर |
अपने चंदौली जिला का सबसे सफल संस्थान माना जाता है | रॉय क्लासेस बहुत कम दिनों में सैकड़ों बच्चों का हुआ चयन हर प्रतियोगी परीक्षा में सफ़ल हुए है |
आपको बता दे कि चंदौली जिले के आस पास से भी बच्चे आकर पढ़ते है बहुत ही कम फीस पर अच्छी शिक्षा व्यवस्था मिलती है | यहां अनुभवी टीचर की टीम दिन रात अपनी मेहनत कर के सफलता तक पहुंचाती है | रॉय क्लासेस के डायरेक्ट राहुल रॉय टीचर वी के रॉय , रोहित चौधरी धर्मेन्द्र गुप्ता अखिलेश चौहान आदित्य सर किशन यादव के नेतृत्व में बच्चे सफल होते है