चन्दौली में वारन्टी व वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में कुल 18 वारन्टी व 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गये |
🔹विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये कुल 18 वारन्टी व 01 वांछित अभियुक्त
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वारन्टी व वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण के कुशल पर्यवेक्षण में कुल 18 वारण्टी व 01 वांछित अभियुक्तों (थाना चकरघट्टा द्वारा 01, थाना धानापुर द्वारा 02, थाना शहाबगंज द्वारा 01, थाना चकिया द्वारा 04, थाना बबुरी द्वारा 01, थाना धीना द्वारा 02, थाना सकलडीहा द्वारा 01, थाना अलीनगर द्वारा 02, थाना नौगढ़ द्वारा 02, थाना मुगलसराय द्वारा 02 तथा थाना अलीनगर द्वारा 01 वांछित) को गिरफ्तार किया गया।
थाना चकरघट्टा-
थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराह द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत/जारी वारण्ट सम्बन्धित वाद स0 48/15 व अ0सं0 17/14 धारा 323/325/504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी रामजतन पुत्र स्व0 महावीर निवासी ग्राम शाहपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 70 वर्ष को उसके घर से दिनांक 17.03.2025 को समय रात 04.20 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसे नियमानुसार दाखिल कर वारण्टी रामजतन उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु थाना हाजा से रवाना किया गया।
गिरफ्तार वारण्टी का नाम व पता–
रामजतन पुत्र स्व0 महावीर निवासी ग्राम शाहपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 70 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व समय- 17.03.2025 समय 04.20 बजे
गिरफ्तारी का स्थान – ग्राम मझगांवा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली
2.हे0का0 शशिकान्त यादव थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली
3..हे0क0 रत्नेश पाण्डेय थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली
थाना धानापुर-
थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा माननीय न्यायालय से जारी NBW वारण्ट से सम्बन्धित 02 वारण्टी को ग्राम हेतमपुर व ग्राम पगही उनके घर से दिनांक 17.03.2025 को समय 07.00 बजे सुबह में हिरासत पुलिस में लिया गया। वारण्टी अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार वारण्टी-
1.रविकान्त मौर्या पुत्र स्व0 जगरनाथ मौर्या निवासी ग्राम हेतमपुर थाना धानापुर चन्दौली।
सम्बन्धित प्रकीर्ण वाद सं. 314/2024 धारा 128 CrPC थाना बलुआ सम्बन्धित परिवार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जनपद चन्दौली।
2.धीरेन्द्र प्रताप पुत्र रामजतन निवासी ग्राम पगही थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
सम्बन्धित वाद सं. 2464/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धानापुर सम्बन्धित न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद चन्दौली।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1.SO महेश कुमार सिंह- थानाध्यक्ष थाना धानापुर जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 कृष्ण कुमार उपाध्याय- चौकी प्रभारी भदाहूं थाना धानापुर जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार- चौकी प्रभारी नगवां थाना धानापुर जनपद चन्दौली
4.उ0नि0 परमात्मा पाण्डेय- थाना धानापुर जनपद चन्दौली
5.हे0का0 संजय सोनकर- थाना धानापुर जनपद चन्दौली
6.का0 अखिलेश पटेल- थाना धानापुर जनपद चन्दौली
7.का0 अमित कुमार - थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
थाना शहाबगंज-
मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज मय हमराह द्वारा मा0 न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया चन्दौली द्वारा वारंटी की गिरफ्तारी हेतु निर्गत वारंट के क्रम में मु0नं0 394/06 श्यामजी बनाम राधेश्याम वगैरह धारा 147,323,452,504,506 थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली मे वारंटी हरिद्वार पुत्र शिवलोचन निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली को आज दिनांक 17.03.2025 को वारंटीगण के घर ग्राम केराडीह मे दबिश देकर गिरफ्तार किया गया वारंटी अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
नाम पता वारंटी अभियुक्त-
1.हरिद्वार पुत्र शिवलोचन निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र करीब 65 वर्ष
अभियोग का विवरण- मु0नं0 394/06 श्यामजी बनाम राधेश्याम वगैरह धारा 147,323,452,504,506 थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी का दिनांक- 17.03.2025 समय 10.05 बजे
गिरफ्तारी का स्थान– ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज
2.उ0नि0 संगम लाल द्विवेदी
3.उ0नि0 ओम प्रकाश सिंह
4.का0 राजू चौहान।
थाना बबुरी-
थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार वारण्टी का नाम व पता-
नाथूराम पुत्र भजन राम निवासी- ग्राम सिकरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली।
अपराधिक विवरण-
मु0नं.-2652/19 धारा 323,504,324 भादवि थाना बबुरी जनपद चन्दौली।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 बृज किशोर राय मय हमराह
थाना चकिया-
थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने वारंटीगण 1. पराहु पुत्र विक्रमा निवासी ग्राम शाहपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 2. विष्णु उर्फ विशुन यादव पुत्र देवराज यादव निवासी ग्राम सहदुल्लापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 3.छोटेलाल पुत्र स्व. सुमेर निवासी ग्राम तिलौरी थाना चकिया जनपद चन्दौली 4. बलवन्त पुत्र सोमारू बियार निवासी ग्राम लालपुर थाना चकिया जनपद चन्दली को उनके घरो से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा वारंटी का विवरण-
1. पराहु पुत्र विक्रमा निवासी ग्राम शाहपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली
2.विष्णु उर्फ विशुन यादव पुत्र देवराज यादव निवासी ग्राम सहदुल्लापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली
3.छोटेलाल पुत्र स्व. सुमेर निवासी ग्राम तिलौरी थाना चकिया जनपद चन्दौली
4.बलवन्त पुत्र सोमारू बियार निवासी ग्राम लालपुर थाना चकिया जनपद चन्दली गिरफ्तारी करने वाली टीम-
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 सुनील कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 परमानन्द त्रिपाठी थाना चकिया जनपद चन्दौली
4.उ0नि0 हरेन्द्र यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली
5.का0 अनिल कुमार सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली।
थाना धीना-
प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव मय पुलिस फोर्स द्वारा वारन्टी अभियुक्तागण 1. लक्ष्मी देवी पत्नी भूट्टन बिन्द निवासी ग्राम देवकली थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित न्यायालय जे0डी0 एफटीसी द्वितीय चन्दौली अ0सं0 28/2015 धारा 323/504 थाना धीना जनपद चन्दौली व 2. श्रीमती देवी पत्नी बृजेन्द्र उर्फ विरेन्द्र निवासी ग्राम देवकली थाना धीना जनपद चन्दौली संबंधित न्यायालय जे0डी0 एफटीसी द्वितीय चन्दौली अ0सं0 28/2015 धारा 323/504 थाना धीना जनपद चन्दौली को उनके अंकित पते से समय करीब 8.00 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्ता –
1. लक्ष्मी देवी पत्नी भूट्टन बिन्द निवासी ग्राम देवकली थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 52 वर्ष
2. श्रीमती देवी पत्नी बृजेन्द्र उर्फ विरेन्द्र निवासी ग्राम देवकली थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम----
1. प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना धीना जनपद चंदौली।
2. उ0नि0 सतीश प्रकाश चौकी प्रभारी कमालपुर थाना धीना, चंदौली।
3. उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना धीना चंदौली ।
4. उ0नि0 वीर बहादुर थाना धीना जनपद चन्दौली ।
5. का0 अनुराग सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली ।
6. म0का0 आरती सरोज थाना धीना जनपद चन्दौली।
7. म0का0 प्रतिभा थाना धीना जनपद चन्दौली।
थाना सकलडीहा-
माननीय न्यायालय से जारी NBW में गिरफ्तारी हेतु सकलडीहा पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.03.2025 समय 08.30 बजे सुबह वारण्टी अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
नाम पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त-
ओमप्रकाश तिवारी पुत्र स्व0 श्रीनाथ तिवारी निवासी ग्राम ओरवा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र 55वर्ष सम्बन्धित विद्युत वाद संख्या 339/2023 धारा 138(1) विद्युत अधि0 थाना एण्टी पावर थेप्ट अ0स0 640/20 जनपद चन्दौली मा0 न्यायालय ए0डी0जे0 तृतीय जनपद चन्दौली।
पुलिस टीम –
1.उ0नि0 देवकुमार चौबे कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली।
थाना अलीनगर-
प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा वारंटी श्यामलाल पुत्र स्व0 अलगू निवासी ग्राम लाखापुर जन्सो की मड़ई थाना अलीनगर जनपद चन्दौली व कमलेश पुत्र स्व0 अलगू यादव निवासी उपरोक्त सम्बन्धित विद्युत अ0सं0 640/21 धारा 138(1) विद्युत अधि0 थाना एन्टी पावर थेफ्ट को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1-श्यामलाल पुत्र स्व0 अलगू निवासी ग्राम लाखापुर जन्सो की मड़ई थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2-कमलेश पुत्र स्व0 अलगू यादव निवासी उपरोक्त
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान –
दिनांक – 17.03.2025
स्थान – लाखापुर जन्सो की मड़ई थाना अलीनगर क्षेत्र जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम-
1.निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 राजेश राय 2 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 सुजीत ओझा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.हे0का0 रणजीत तिवारी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
5.का0 अभिषेक सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
थाना नौगढ़-
थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 17.03.2025 को उ0नि0 श्री अमित सिंह मय टीम द्वारा तलाश वारण्टी के क्रम में निर्गत NBW न0मु0फौ0 1498/17 धारा 323/427/506 भादवि थाना नौगढ जनपद चन्दौली बनाम बाबूलाल वैग. से सम्बन्धित 02 नफर वारण्टी अभियुक्त को समय 09.40 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।
पंजीकृत मुकदमा का विवरण –
1.NBW न0मु0फौ0 1498/17 धारा 323/427/506 भादवि थाना नौगढ जनपद चन्दौली
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण–
1. बाबूलाल पुत्र शोभा नि0 ग्राम लौवारी खुर्द थाना नौगढ जनपद चन्दौली उम्र 47 वर्ष
2.भवानी पुत्र शोभा नि0 ग्राम लौवारी खुर्द थाना नौगढ जनपद चन्दौली उम्र 42 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 अमित सिंह चौकी प्रभारी चन्द्रप्रभा थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
3.हे0का0 प्रदीप यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
4.का0 मो0 गुफरान नौगढ़ जनपद चन्दौली।
थाना मुगलसराय-
थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 1. चन्द्रदेव पुत्र बचाऊ निवासी काली महाल चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 38 वर्ष ,2. बचाउ पुत्र स्व0 लक्खन निवासी काली महाल चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 59 वर्ष से सम्बन्धित मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली द्वारा निर्गत एस0टी0 नं -5891/16 मु0अ0सं0 धारा 147/323/354/504/506 भादवि मा0 न्यायालय सी.जे.एम चंदौली सरकार बनाम 1. चन्द्रदेव पुत्र बचाऊ निवासी काली महाल चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 38 वर्ष ,2. बचाउ पुत्र स्व0 लक्खन निवासी काली महाल चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 59 वर्ष ता0पेशी -18/11/24 से सम्बन्धित वारण्टी को उनके घर काली महाल चतुर्भुजपुर से दिनांक 06.11.2024 को समय 11.45 बजे मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत एन0बी0डब्लू के अनुपालन में नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया । बाद गिरफ्तारी उपरोक्त वारंटी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता वारंटी-
1.चन्द्रदेव पुत्र बचाऊ निवासी काली महाल चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 38 वर्ष
2. बचाउ पुत्र स्व0 लक्खन निवासी काली महाल चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 59 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 मनोज तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3.हे0का0 सुहैल अहमद थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
थाना अलीनगर-
प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सँ. 75/2025 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित गिरोह के सक्रिय सदस्य वांछित अभियुक्त सिकन्दर राम पुत्र मुन्ना राम निवासी भिखारीपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 17.03.2025 को समय करीब 09.30 बजे पचफेड़वाँ से गिरफ्तार कर लिया गया । बाद गिरफ्तारी अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
सिकन्दर राम पुत्र मुन्ना राम निवासी भिखारीपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान –
दिनांक – 17.03.2025
समय – 09.30 बजे
स्थान – पचफेड़वाँ थाना अलीनगर क्षेत्र जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास अभियुक्त–
1.मु.अ.स. 191/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवा0अधि0 व 318/(2), 319 बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2.मु.अ.सँ. 0075/25 धारा 3(1) उ0प्र0गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम-
1.निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 राजेश राय 2 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 सुजीत ओझा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.हे0का0 रणजीत तिवारी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
5.का0 अभिषेक सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौलीशामिल रहे |