कैबिनेट मंत्री बोले , पटवा समाज की राजनैतिक भागीदारी होगी सुनिश्चित

कैबिनेट मंत्री बोले , पटवा समाज की राजनैतिक भागीदारी होगी सुनिश्चित

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज को संगठित होने का अवसर मिलता है , पटवा समाज को राजनैतिक भागीदारी की आवश्यकता है।

कैबिनेट मंत्री बोले , पटवा समाज की राजनैतिक भागीदारी होगी सुनिश्चित
फ़ोटो-पटवा महाकुंभ में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का माल्यार्पण करते समाज के लोग

सकलडीहा में विराट पटवा महाकुंभ का आयोजन,हजारों की संख्या में जुटे समाज के लोग

Purvanchal News Print  , चंदौली : सकलडीहा कस्बा स्थित एक लान में रविवार को विराट पटवा महाकुंभ का आयोजन किया गया।जिसमें समाज की एकजुटता और राजनीतिक भागीदारी पर जोर दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर रहे। उन्होंने दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज को संगठित होने का अवसर मिलता है।कहा कि पटवा समाज को राजनैतिक भागीदारी की आवश्यकता है।इसके लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा करेंगे।देश के विकास और उसके मुख्य धारा से कैसे यह समाज जुड़े इसपर सभी को विचार करने की जरूरत है।

कैबिनेट मंत्री बोले , पटवा समाज की राजनैतिक भागीदारी होगी सुनिश्चित

वहीं पंडित दीनदयालनगर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि पटवा समाज का देश के विकास में काफी योगदान है।इस कार्यक्रम में जुटी भीड़ इस बात का संकेत है कि पटवा समाज अपने हक और अधिकार के लिए कटिबद्ध है।समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने भी समाज की राजनैतिक भागीदारी पर बल दिया। 

वही ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि पटवा समाज का एक बुद्धजीवी वर्ग है।और यह पहचान का मोहताज नही है। कोई भी शुभ कार्य इनके बिना नही होता है।

कैबिनेट मंत्री बोले , पटवा समाज की राजनैतिक भागीदारी होगी सुनिश्चित

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरबिंद पटवा,टीएन गुप्ता,आकाश पटवा,प्रमोद देववंशी,विजय कुमार गुप्ता,महेंद्र पाटकर,राजीव देवल,माता प्रसाद,डॉ.सागर पटवा सहित बड़ी संख्या में पटवा समाज के लोग मौजूद रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .