सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने दिन रविवार को अंबेडकर पार्क के प्रांगण में रमौली से शहीदगांव मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण की आधार शिला रखी |
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के झूठ और जनता में भ्रम फैलाने का भी किया उल्लेख
सड़क में गयी किसानों के जमीन का शत प्रतिशत मुआवजा संबंधित जेइ को दिलाने का दिया जोर
अम्बेडकर पार्क लोकुवां बहादुर पुर में हाई मास्ट लाइट, टिन शेड छाजन लगाने और इंटरलाकिंग कराने की घोषणा
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
जनपद के ग्राम सभा बहादुर पुर लोकुवां में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने दिन रविवार को अंबेडकर पार्क के प्रांगण में रमौली से शहीदगांव मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण की आधार शिला रखी और कहा कि प्रदेश में सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए प्रतिबृद्ध राज्य सरकार की ओर से सड़को का निर्माण किया जा रहा है जिससे सडक हादसों में कमी तो आती है साथ ही साथ समयऔऱ धन की बचत होगी |
उन्होंने कहा की मैंने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी है और शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सड़क सहित अन्य आधारभूत सुविधाओ मे नए आयाम स्थापित किए है यह सड़क 17 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से 9.800 किलोमीटर लम्बी बननी है यह सड़कद्वय विधानसभा सकलडीहा और सैयदराजा को जोड़ती है इस सड़क के बनने से क्षेत्रीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा इस सड़क के चौड़ी सड़क निर्माण कि मांग बहुत पुरानी थी, अब जाकर पूरी हुई है।
उन्होंने मोदी और योगी जी के डबल इंजन की सरकार के किये जा रहे विकास कार्यों का भी उल्लेख किया|साथ ही जिन किसानों की जमीन सड़क चौड़ी करण में गयी है उसका शत प्रतिशत भुगतान जे इ से दिलाने पर जोर दिया | अम्बेडकर पार्क लोकुवां बहादुर पुर के प्रांगण में हाई मास्ट लाइट और टिन शेड छाजन लगाने की घोषणा की |
इस मौके पर अजय सिंह प्रमुख धानापुर , पूर्व जिला पंचायत सुशील सिंह जनौली,अन्नू सिँह विधायक प्रतिनिधि, दिवाकर राय,सुजीत जायसवाल, ह्रदय नारायण तिवारी, रामजी तिवारी, चंद्रभान मौर्या,अजीत पाण्डेय, इमरान बी डी सी कमालपुर, मु दिलशेर,विकास राजभर,लोक निर्माण विभाग के शैलेन्द्र सिंह सहायक अभियंता, महेंद्र प्रसाद अवर अभियंता, अशोक गोड अवर अभियंता आदिकाफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे |अध्यक्षता सेवा निब्रित्त शिक्षक राम जी मिश्रा संचालन बनवारी पाण्डेय ने किया |