माटीकला जागरूकता कार्यकम एवं माटीकला टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन

माटीकला जागरूकता कार्यकम एवं माटीकला टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन

एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यकम एवं माटीकला टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन अशोका दी ग्रेट मैरेज लॉन, चन्दौली में किया गया। 
माटीकला जागरूकता कार्यकम एवं माटीकला टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चन्दौली द्वारा एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यकम एवं माटीकला टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन अशोका दी ग्रेट मैरेज लॉन, चन्दौली में किया गया। 

जिसमें विभाग व माटीकला रोजगार की योजनाओं के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया एवं विभिन्न वक्ताओं द्वारा भी उक्त योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। टूल किट्स वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा संजय सिंह प्रमुख, क्षेत्र पंचायत, सदर चन्दौली के कर कमलों द्वारा 25 नग विद्युत चालित चाक एवं 03 नग पगमिल का निःशुल्क वितरण किया गया। 

वितरण कार्यक्रम के दौरान रामनिवास गुप्ता, जिला अग्रणी प्रबन्धक, यू०बी०आई०, शितल प्रसाद वर्मा, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक, जिला उद्यान कार्यालय, देशराज मौर्य श्री गिरजा प्रसाद जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, चन्दौली के साथ, सभी कर्मचारी एवं टूल किट्स लाभार्थी व अन्य लोग उपस्थित रहे |


ये भी पढ़ें शनिवार को पुलिस अधीक्षक चन्दौली  आदित्य लांग्हे ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई किया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक चन्दौली  आदित्य लांग्हे ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई किया।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .