अस्मिता नाट्य संस्थान द्वारा दिन रविवार को आगामी 1अप्रैल को महा मूर्ख सम्मेलन में हसो हंसाओ रैला का आयोजन को लेकर एक बैठक की गई।
पीडीडीयू/चंदौली।अस्मिता नाट्य संस्थान द्वारा दिन रविवार को आगामी 1अप्रैल को महा मूर्ख सम्मेलन में हसो हंसाओ रैला का आयोजन को लेकर नगर पालिका परिषद के निकट स्थित कैम्प कार्यालय पर संस्था के पदाधिकारियों की एक बैठक आहुत की गई।जिसमें आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया गया।
संस्था के शिशु विजय कुमार गुप्ता ने बताया 1 अप्रैल दिन मंगलवार को शाम 4:00 बजे से हंसो हंसो रैला महा मूर्ख सम्मेलन का आयोजन पर नगर पालिका परिषद कार्यालय के निकट गेस्ट हाउस,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर,जिला चंदौली में हास्य कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम इच्छुक लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकते है। वही इस दौरान कार्यक्रम संयोजक कवि इंद्रजीत निर्भीक ने कहा इस कार्यक्रम में कई राष्ट्रीय कवि का आगमन होना है। जिसमें लोगों को हंसने हंसाने का यह रंगा रंग कार्यक्रम देखने को मिलेगा।
आज के परिवेश में सभी लोग आपने अपने कार्यों में व्यस्त है और उनकी दिनचर्या मानों तनावपूर्ण होते जा रही है इसलिए हमारी संस्था इसी प्रकार से ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है साथ ही कहा आजकल मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में जमीनी स्तर पर ऐसे कार्यक्रम बहुत ही कम देखने को मिलते हैं,संस्था का प्रयास है कि समाज में रहकर के नैतिकता और सामाजिकता को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम हम लोग निरंतर समाज में समाजसेवी लोगो के सहयोग से करते रहते हैं, जिससे हमारे देश की संस्कृति जागृत रहे।
ये भी पढ़ें : माटीकला जागरूकता कार्यकम एवं माटीकला टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यकम एवं माटीकला टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन अशोका दी ग्रेट मैरेज लॉन, चन्दौली में किया गया।
इस बैठक के दौरान संस्था के संरक्षक सदानंद दुबे,रत्न लाल श्रीवास्तव, डॉ एके सिंह,कृष्ण मोहन गुप्ता(बंटी),देवेश कुमार,राकेश अग्रवाल, कृष्णकांत गुप्ता, श्री मति अंजू चौहान,निर्मला पांडेय सहित समस्त पद अधिकारीगण का उपस्थित रहे | इस बैठक की अध्यक्षता डॉ राजकुमार गुप्ता ने किया और संचालन कवि इंद्रजीत निर्भीक ने किया।