Chandauli : समलैंगिक प्रेम का अनोखा मामला आया सामने, दो युवतियों ने उज्जैन में रचाई शादी, छह साल से था प्रेम प्रसंग

Chandauli : समलैंगिक प्रेम का अनोखा मामला आया सामने, दो युवतियों ने उज्जैन में रचाई शादी, छह साल से था प्रेम प्रसंग

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां की रहने वाली दो अलग वर्गों की युवतियों को एक दूसरे से प्रेम हो गया।

Chandauli: A unique case of lesbian love came to light, two girls got married in Ujjain, they were in love for six years
दो युवतियों ने उज्जैन में रचाई शादी, छह साल से था प्रेम प्रसंग

चन्दौली : जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां की रहने वाली दो अलग वर्गों की युवतियों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों ने घर से भागकर उज्जैन में जाकर शादी रचा ली।  शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस दोनों युवतियों उज्जैन से सकुशल बरामद कर कोतवाली ले आई। बाद में आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें परिवार के सुपुर्द कर दिया।

दरअसल हुआ यूं कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो युवतियों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। जानकारी के अनुसार एक वर्ग से ताल्लुक वाला एक परिवार एक गांव में दूसरे वर्ग के परिवार के यहां किराये पर रहता है। घर में रहने वाली दोनों वर्गों की रहने वाली युवतियों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। दोनों के बीच पिछले छह वर्षो से प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था। 

हालांकि उनके इस प्रेम की भनक परिवार को नहीं लग सकी। लगभग छह दिन पहले दोनों युवतियों अचानक से घर से गायब हो गई। इसके बाद उनके परिवार वाले परेशान हो गये। परिवार वालों ने इसकी सूचना मुगलसराय कोतवाली में दी। पुलिस परिवार वालों की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई। इस बीच पुलिस को दोनों की लोकेशन मध्य प्रदेश के उज्जैन में मिली। पुलिस परिवार वालों के साथ दोनों युवतियों की तलाश में उज्जैन गई। 

जहां जाकर पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर लिया। हालांकि दोनों युवतियों ने आपस में विवाह रचा लिया था। बाद में पुलिस दोनों का कोतवाली ले आई। इसके आवश्यक कार्रवाई कर परिवार वालों हवाले कर दिया। 

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। दोनों ही बालिग है, ऐसे में उन लोगों की रजामंदी से परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - 👇 1 अप्रैल को महामूर्ख सम्मेलन को लेकर अस्मिता नाथ संस्थान की संपन्न हुई बैठक 



बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .