गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों ने मिलकर यह टोटो अलग अलग जगह से चुराया है, 02 टोटो हमने पड़ाव क्षेत्र व 01 टोटो वाराणसी से चुराया था।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर एवं आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनांक 07.04.2025 को पड़ाव मुगलसराय में हुई टोटो की चोरी करने वाले चोर बहादुरपुर मार्केट के बाद दाहिने तरफ खाली पड़े बहादुरपुर सीवान में चोरी की टोटो के टायर, बैटरी आदि खोल रहे है। इस सूचना पर मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 04 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोगों ने मिलकर यह टोटो अलग अलग जगह से चुराया है 02 टोटो हमने पड़ाव क्षेत्र व 01 टोटो वाराणसी से चुराया था। आज हम लोग मिलकर इसके पुर्जे अलग कर रहे थे ताकि आसानी से बेच सके और किसी को संदेह न हो, एक टोटो की बैटरी हम लोग पहले ही घूम फिरकर कबाड़ खरीदने वाले को बेच चुके है। आज हम लोगो ने योजना बनाई थी कि सारे टोटो का पुर्जा अलग करके बेच देंगे।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.शाहिद पुत्र अब्दुल फरीद उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सुजाबाद थाना रामनगर उम्र करीब 20 वर्ष 2. शोएब अख्तर उर्फ पुतरी पुत्र शमीउल्लाह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम हमीदपुर कोनिया थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र करीब 22 वर्ष
3.बाबू शेख पुत्र मो. सलीम उम्र 23 वर्ष निवासी हमीदपुर कोनिया थाना मुगलसराय जनपद उम्र करीब 23 वर्ष
4.मो. इरशाद उर्फ राजा पुत्र मो. नौशाद उम्र 21 वर्ष हमीदपुर कोनिया थाना मुगलसराय जनपद चंदौली
पंजीकृत अभियोग
मु.अ.सं. 204/25 धारा 317/238 BNS थाना मुगलसराय चन्दौली
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 204 धारा 317 (2) /238 BNS थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2.मु0अ0सं0 200/25 धारा 303(2) बी एन एस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
बरामदगी विवरण
1.03 टोटो (1.टोटो वाहन संख्या UP 65 MT 2999
2.टोटो जिसका चेचिस नं. M57UTVD8BKDAA0510
3.टोटो जिसका चेचिस नं. MD9BULERF24995305 )
4.टायर ,मोटर रिम, बैटरी एवं पोर्ट खोलने के लिए इस्तेमाल किये हुए 02 रिंच, 01 पाना
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
हे0का0 अतुल सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
हे0का0 सुबाष सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
हे0का0गौरव सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
का0 विवेक यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली शामिल रहे |