जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विकास वर्मा ने जिला कारागार वाराणसी का किया निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विकास वर्मा ने जिला कारागार वाराणसी का किया निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली के पूर्णकालिक सचिव विकास वर्मा -। द्वारा गुरुवार को जिला कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया गया। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विकास वर्मा ने जिला कारागार वाराणसी का किया निरीक्षण

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली | मा. जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली रविन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली के पूर्णकालिक सचिव विकास वर्मा -। द्वारा गुरुवार को जिला कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया गया। जिसमें डिप्टी जेलर सत्यम मिश्रा भी उपस्थित रहे। 

सचिव द्वारा यू०टी०आर०सी० कैम्पेन 2025 के बारे में जानकारी दी गयी महिला एवं पुरूष बैरकों का निरीक्षण किया गया। जेल अस्पताल में बन्दियों के ईलाज तथा दवाईयों का भी निरीक्षण किया गया, द्वारा चिकित्सकों को निर्देश दिया गया कि बंदी मरीजों को समय पर दवा दी जाये। सचिव  द्वारा पाकशाला में भोजन के गुणवत्ता व स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिये। 

जेल में निरूद्ध महिला बन्दियों की समस्याओं के बारे में भी जाना तथा उनके साथ रह रहें बच्चों के शिक्षा की भी जानकारी ली। साथ ही बंदियों को फ्री लीगल एडवाईजरी के बारे में जानकारियां दी। उन्होने जेलर को निर्देश दिया कि कानूनी सहायता लेने के इच्छुक बंदियों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करांए। ताकि ऐसे लोगो को कानूनी सहायता दी जा सके।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .