पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शिविर पुलिस लाइन में स्थित नवीनीकरण हो रहे डायल 112 के प्रशिक्षण केद्र का 25अप्रैल को औचक निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण के लिए डायल 112 प्रशिक्षण केन्द्र का कराया जा रहा नवीनीकरण, डायल 112 अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशिक्षण में मिलेगी सहूलियत
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शिविर पुलिस लाइन में स्थित नवीनीकरण हो रहे डायल 112 के प्रशिक्षण केद्र का 25अप्रैल को औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि 112 प्रशिक्षण केद्र में समय-समय पर 112 के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाता है इस केद्र को और अधिक क्रियाशील बनाते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है जिसमें कम्यूनिकेशन के हाईटेक उपकरण व कम्प्यूटर लगाये जा रहे है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा कर्मचारियों के लिए आवासित बैरेकों का भी निरीक्षण किया गया। बैरक की साफ सफाई, अत्यधिक गर्मी के मौसम को देखते हुए मानक के अनुसार भोजन बनवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किये। साथ ही शौचालयों व आस पास की नालियों को साफ सुथरा रखने व समय-समय पर मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .