जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में गेंहूँ खरीद की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
- गेहूं खरीद में सहयोग ना करने वाले क्रय केंद्र या एजेंसी पर की जाएगी कठोर कार्यवाही - जिलाधिकारी
- अभियान चलाकर अवैध गेहूं खरीद का गठित टीमो द्वारा किया जाएगा रोक थाम जिलाधिकारी
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में गेंहूँ खरीद की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान पी०सी०एफ० पी०सी०यू० तथा यू०पी०एस०एस०, नैफेड, एन०सी०सी०एफ० की स्थिति अत्यन्त खराब पायी गयी, जिसके लिये समस्त जिला प्रभारी को तीन दिन में गेंहूँ क्रय का प्रतिशत बढ़ाने के कड़े निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि गेंहूँ के अवैध संचरण को रोके जाने हेतु तहसील स्तर पर गठित कमेटी पुलिस बल के साथ सघन जॉच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इसी तरह ( ककरैत / नौबतपुर / धरौली / इलिया) बार्डर सीमा पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता / उपजिलाधिकारी / ए०डी०ओ० / ए०डी०सी०ओ० / मण्डी सचिव के साथ पुलिस बल लगाकर गेंहूँ के अवैध संचरण की सघन जाँच करते हुवे आवश्यक कार्यवाही करे। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी अवैध भण्डारण हेतु फ्लोर मिल / गोदाम तथा राइस मिल है उनकी सघन जॉच करते हुवे आगे की कार्यवाही करे।
उन्होंने आई०टी०सी०चौपाल सागर द्वारा जिन एफ०पी०ओ० / संस्था के माध्यम से गेंहूँ क्रय किया जा रहा है उन एफ०पी०ओ० / संस्था के समस्त अभिलेख जाँच कर आख्या प्रेषित करने हेतु मण्डी सचिव को निर्देश दिये ताकि मण्डी शुल्क की हानि से बचा जा सके। साथ ही समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों से बेहतर तालमेल बनाते हुवे सम्पर्क बनाये रखे। साथ ही गेंहूँ क्रय हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु जो भी किसान गेंहूँ विक्रय किये हैं उन्हें
आगामी धान खरीद में उन केन्द्र हेतु प्रारम्भिक टोकन हेतु क्रमानुसार आरक्षित किया जाये ।उन्होंने सभी गेंहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों से सम्पर्क कर अत्यधिक गेंहूँ खरीद करना सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में जिलाधिकारी कहा कि गेहूं खरीद में एजेंसी या क्रय केंद्र द्वारा सहयोग न किया जा रहा हो तो बिना संकोच के हमे अवगत कराए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार,समस्त उप जिलाधिकारीगण, सहायक आयुक्तएवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक, समस्त जिला प्रबन्धक, समस्त ए०डी०ओ० / ए०डी०सी०ओ० एवं क्रय एजेन्सियों के गेंहूँ कय केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहें| ।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .