15743अप और 15744 डाउन फरक्का एक्सप्रेस का धीना स्टेशन पर ठहराव न होने से लोगों को हो रही परेशानी

15743अप और 15744 डाउन फरक्का एक्सप्रेस का धीना स्टेशन पर ठहराव न होने से लोगों को हो रही परेशानी

धीना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15743अप और गाड़ी संख्या 15744डाउन फरक्का एक्सप्रेश ट्रेन का ठहराव न होने से क्षेत्रीय जनता को काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है |

15743अप और 15744 डाउन फरक्का एक्सप्रेस का धीना स्टेशन पर सभी दिन ठहराव न होने से लोगों को हो रही परेशानी

  • जमानिया और पंडित दीन दयालउपाध्याय जंक्शन से चढ़कर धीना स्टेशन पर न रुकने से लोग हो रहे मायूस 
  • मात्र 15733अप और 15734डाउन फरक्का एक्सप्रेस का मात्र तीन दिन ही है धीना स्टेशन पर ठहराव 
  • रेल मंत्री भारत सरकार आश्वनी वैष्णव  से जनता ने की है उक्त ट्रेन के ठहराव की मांग 
15743अप और 15744 डाउन फरक्का एक्सप्रेस का धीना स्टेशन पर सभी दिन ठहराव न होने से लोगों को हो रही परेशानी


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15743अप और गाड़ी संख्या 15744डाउन फरक्का एक्सप्रेश ट्रेन का ठहराव न होने से क्षेत्रीय जनता को काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है |धीना क्षेत्र की भोली भाली जनता फरक्का ट्रेन से अप और डाउन में सफर करने के लिए पहुंचती है तो स्टेशन मास्टर द्वारा कहा जाता है कि फरक्का ट्रेन दो नंबर से चलती जिसमें मात्रगाड़ी संख्या 15733अप औरगाड़ी संख्या 15734डाउन का ही तीन दीन ठहराव है शेष चार दिन गाड़ी संख्या 15743अप और गाड़ी संख्या 15744डाउनफरक्का एक्स प्रेश के ठहराव का आदेश नहीं हुवा है इसका आदेश आ जायेगा तो प्रतिदिन फरक्का ट्रेन धीना स्टेशन पर मिलेगी |जनता मायूस होकर मेमू ट्रेन से सफर करने को मजबूर हो जाती है |सप्ताह में गाड़ी संख्या 15733अप सोमवार, शुक्रवार और रविवार और गाड़ी संख्या 15734डाउनसोमवार, बुधवार और शनिवार को ही ठहरावहै |गाड़ी संख्या 15743अपरविवार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार तथा गाड़ी संख्या 15744डाउन रविवार, मंगलवार, गुरुवारऔर शनिवार को आती जाती है उसका ठहराव नहीं है |दोनों नंबर की ट्रेनों का नाम फरक्का एक्सप्रेश से ही है |

15743अप और 15744 डाउन फरक्का एक्सप्रेस का धीना स्टेशन पर सभी दिन ठहराव न होने से लोगों को हो रही परेशानी

क्षेत्रीय जनता ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से पुरजोर मांग की है कि माननीयआश्वनी वैष्णव रेल मंत्री भारत सरकार से गाड़ी संख्या 15743अप और 15744डाउन फरक्का एक्सप्रेश का अविलम्ब ध्यान दिलाकर ठहराव जनहित में कराएं ताकि लोग सुगम यात्रा कर सकें |

देखना है कि जनप्रतिनिधि इस समस्या पर कितना ध्यान देते हैं यह तो आने वाला समय बताएगा ज़ब ट्रेन का नियमित ठहराव होगा तब |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .