सकलडीहा विकास खंड में जल जीवन मिशन का कार्य अधिकतर गांवो में अधूरा पड़ा है। इससे ग्रामीणों को स्वच्छ जल मिलने की आशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
![]() |
फ़ोटो-जल-जीवन मिशन की बनी अधूरी पड़ी टंकी |
- केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शुमार जल जीवन मिशन पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली | सकलडीहा क्षेत्र में जल जीवन मिशन का कार्य अधिकतर गांवो में अधूरा पड़ा है।इससे ग्रामीणों को स्वच्छ जल मिलने की आशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। गांव वालों का कहना है कि सरकार तो हर घर नल से जल पहचाने की बात तो कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।सकलडीहा में कोई ऐसा गांव हो जहा जहा जल जीवन मिशन का कार्य पूरा हो और नल से जल पहुचाया जा सका हो।
केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शुमार जल जीवन मिशन पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।ग्रामीण अमावल गांव के बच्चा सिंह,घनश्याम सिंह,पनारू सिंह का कहना है।सकलडीहा विकास खण्ड के किसी गाँव मे जल जीवन मिशन का कार्य पूरा नही हुआ।कही अधूरी टंकी बनी है तो कही आधा पम्प हाउस बनाकर काम बंद कर दिया गया है।
सकलडीहा ग्राम पंचायत में तो महीनों से टंकी निर्माण का कार्य अधर मे लटका है।ठेकेदार आधा-अधूरा निर्माण कर महीनों से काम बंद किया है।लोगो का कहना है कि ऐसे में स्वच्छ जल मिलना कोरा आश्वासन साबित हो रहा है। लोगों ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट करते हुए लापरवाह अधकारियों के खिलाफ करवाई की मांग की है और जल्द से जल्द सभी गांवो में कार्य पूर्ण करने पर बल दिया है।