एक गोदाम से कुल 1,826 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद , 19 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

एक गोदाम से कुल 1,826 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद , 19 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

अवैध शराब/मादक पदार्थ के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में एक गोदाम से कुल 1,826 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद , 19 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया | 

एक गोदाम से कुल 1,826 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद , 19 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

  • चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थ के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही 
  • अवैध तस्करी के लिए गोदाम में रखी गयी 1826 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर की गयी बरामद
  • बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली | पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब / मादक तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर, आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा मय हमराह व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 11.04.2025 को रात्रि में परशुरामपुर सिकटिया शराब ठेका के पास बने कटरे के अन्दर प्रवेश किये तो पुलिस को देखकर उसमें बैठे व्यक्तियों व महिलायें भागने का प्रयास किये कि पुलिस बल द्वारा एक बारगी सम्पूर्ण टीम के साथ समस्त व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया गया।

 पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो

 1. अभिषेक कुमार पुत्र बैजू राय निवासी शंकरपुर थाना शाहपुर जिला पटना बिहार उम्र करीब 19 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 500 रुपये मिलें, 
2.  मुकेश कुमार पुत्र स्व0 दशरथ चौधरी निवासी बेगमपुर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 36 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 500 रुपये मिलें, 
3.जितेन्द्र कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी पटना सिटी चौक थाना चौक जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 500 रुपये मिलें, 
4.विवेक कुमार सिंह पुत्र स्व0 राघव सिंह निवासी आदित्यपुर थाना आदित्यपुर जिला सरायकेला खरसावां झारखण्ड उम्र 32 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 300 रुपये मिलें
 5. निखिल कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी गोनवा थाना नवतपुर जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 10000 रुपये मिलें,
 6. राहुल कुमार पुत्र संजय साहू निवासी तिवारीचक थाना नवतपुर जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 400 रुपये मिलें
 7. शिवराज कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी खाजपुरा थाना हवाई अड्डा जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 3000 रुपये मिलें,
 8. अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश ठाकुर निवासी रामनगरी थाना राजीवनगर जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 6000 रुपये मिलें,
 9. गणेश पासवान पुत्र रतन पासवान निवासी बाहरी बेगमपुर सीधे बाजार थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 25 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 400 रुपये मिलें, 
10.धीरज कुमार पुत्र रामदेव केवट निवासी रानीपुर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 300 रुपये मिलें, 
11.चन्दन कुमार पुत्र मेहरचन्द चौहान निवासी धमौली थाना बेना जिला नालंदा बिहार उम्र 20 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 300 रुपये मिलें,
 12.विजय कुमार जायसवाल पुत्र रामकेश प्रसाद निवासी डीटी खिल्ली थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार उम्र 40 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 500 रुपये मिलें,
 13. विनोद कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 रामकिशुन जायसवाल निवासी उसिया थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर उम्र 50 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 500 रुपये मिलें, 
14.ऋतिक कुमार पुत्र प्रह्लाद चौधरी निवासी फूलवारी शरीफ थाना फूलवारी शरीफ जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 500 रुपये मिलें, 
15.मीना देवी पत्नी स्व0 बल्ली चौधरी निवासिनी बेगमपुर नाला पर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 58 वर्ष बतायी जिसकी जामा तलाशी म0का0 प्रियंका सिंह द्वारा ली गयी तो जेब से 5000 रुपये मिलें,
 16.रेखा देवी पत्नी महेन्द्र चौहान निवासिनी बाढ़ थाना बाढ़ जिला पटना बिहार उम्र 40 वर्ष बतायी जिसकी जामा तलाशी म0का0 प्रियंका सिंह द्वारा ली गयी तो जेब से 2000 रुपये मिलें, 
17.नीलम पत्नी रतन पासवान निवासिनी बेगमपुर नाला पर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 57 वर्ष बतायी जिसकी जामा तलाशी म0का0 प्रियंका सिंह द्वारा ली गयी तो जेब से 210 रुपये मिलें,
 18. पुतुल देवी पत्नी मुकेश चौधरी निवासिनी बेगमपुर नाला पर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 30 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी म0का0 प्रियंका सिंह द्वारा ली गयी तो जेब से 200 रुपये मिलें, 
19.पूनम देवी पत्नी लाल साहनी निवासिनी बेगमपुर नाला पर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 50 वर्ष बतायी जिसकी जामा तलाशी म0का0 प्रियंका सिंह द्वारा ली गयी तो जेब से 10000 रुपये मिलें। 
20.बाल अपचारी
21.बाल अपचारी
22.बाल अपचारी




कटरे में चेक करने पर कटरे में देखा गया तो दो कटरों में अंग्रेजी शराब रखा हुआ है जिसमें पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा बोतलों में पेपर व सेलो टैप से लपेटकर बैग/झोला/ट्राली बैग में रखा हुआ है।फर्श पर कुल 175 पेटी अवैध अग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न कंपनियों की बरामद किया गया। जिस मकान से अवैध शराब बरामद की गयी है उस मकान स्वामी के विरूद्द व जिस दुकान से अवैध शराब की खरीददारी की गयी है उस दुकान के विरूद्ध जाँच एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। बाद बरामदगी व गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है । 

पूछताछ विवरण- 

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो बता रहे है कि बिहार में शराब पर बन्दी है इसलिए हम लोग यहाँ से शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर ऊँचें दामों पर बेचते हैं जिससे हमलोगो को काफी मुनाफा होता है तथा इस धन्धे में होने वाली कमाई से हमलोग अपने परिवार का भरण पोषण करते है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – 
1.अभिषेक कुमार पुत्र बैजू राय निवासी शंकरपुर थाना शाहपुर जिला पटना बिहार उम्र करीब 19 वर्ष 
2.  मुकेश कुमार पुत्र स्व0 दशरथ चौधरी निवासी बेगमपुर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 36 वर्ष 
3 जितेन्द्र कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी पटना सिटी चौक थाना चौक जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष 
4.विवेक कुमार सिंह पुत्र स्व0 राघव सिंह निवासी आदित्यपुर थाना आदित्यपुर जिला सरायकेला खरसावां झारखण्ड उम्र 32 वर्ष 
5 निखिल कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी गोनवा थाना नवतपुर जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष 
6.राहुल कुमार पुत्र संजय साहू निवासी तिवारीचक थाना नवतपुर जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष 
7 शिवराज कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी खाजपुरा थाना हवाई अड्डा जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष 
8.अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश ठाकुर निवासी रामनगरी थाना राजीवनगर जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष 
9.गणेश पासवान पुत्र रतन पासवान निवासी बाहरी बेगमपुर सीधे बाजार थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 25 वर्ष 
10.धीरज कुमार पुत्र रामदेव केवट निवासी रानीपुर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष 
11.चन्दन कुमार पुत्र मेहरचन्द चौहान निवासी धमौली थाना बेना जिला नालंदा बिहार उम्र 20 वर्ष 
12.विजय कुमार जायसवाल पुत्र रामकेश प्रसाद निवासी डीटी खिल्ली थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार उम्र 40 वर्ष 
13.विनोद कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 रामकिशुन जायसवाल निवासी उसिया थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर उम्र 50 वर्ष 
14.ऋतिक कुमार पुत्र प्रह्लाद चौधरी निवासी फूलवारी शरीफ थाना फूलवारी शरीफ जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष 
15.मीना देवी पत्नी स्व0 बल्ली चौधरी निवासिनी बेगमपुर नाला पर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 58 वर्ष 
16.रेखा देवी पत्नी महेन्द्र चौहान निवासिनी बाढ़ थाना बाढ़ जिला पटना बिहार उम्र 40 वर्ष 
17.नीलम पत्नी रतन पासवान निवासिनी बेगमपुर नाला पर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 57 वर्ष 
18.पुतुल देवी पत्नी मुकेश चौधरी निवासिनी बेगमपुर नाला पर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 30 वर्ष 
19.पूनम देवी पत्नी लाल साहनी निवासिनी बेगमपुर नाला पर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 50 वर्ष 
20.बाल अपचारी
21.बाल अपचारी
22.बाल अपचारी

पंजीकृत अभियोग का विवरण – 
मु.अ.सं. 116/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम अधिनियम

बरामदगी  का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक - 11.04.2025
समय - 23.45 बजे 
स्थान – परशुरामपुर सिकटिया शराब ठेका के पास बने 

विवरण बरामदगी-
  फर्श से बरामद
1-मैजिक मोमेन्ट 09 पेटी मात्रा 750 मिली कुल 108 बोतल, 
2-सिग्नेचर 08 पेटी मात्रा 750 मिली कुल 96 बोतल, 
3-मैजिक मोमेन्ट 04 पेटी मात्रा 375 मिली कुल 96 बोतल,
 4-8पीएम 06 पेटी मात्रा 750 मिली कुल 72 बोतल,
 5-8 पीएम 10 पेटी मात्रा 375 मिली कुल 240 बोतल, 
6-रायल स्टेज 10 पेटी मात्रा 750 मिली कुल 120 बोतल, 
7-रायल स्टेज 09 पेटी मात्रा 375 मिली कुल 216 बोतल, 
8-रायल चैलेंज 05 पेटी मात्रा 750 मिली कुल 60 बोतल, 
9-8 पीएम टेट्रा पैक 32 पेटी मात्रा 180 मिली कुल 1536 टेट्रापैक, 
10-ग्रीन लेवल टेट्रा पैक 10 पेटी मात्रा 180 मिली कुल 480 टेट्रापैक, 
11-रायल ग्रीन 01 पेटी मात्रा 180 मिली कुल 48 बोतल, 
12-मैजिक मोमेन्ट 01 पेटी मात्रा 180 मिली कुल 39 बोतल,
 13-आफ्टर डार्क 08 पेटी मात्र 180 मिली कुल 384 टेट्रापैक, 
14-रायल स्टेज 06 पेटी मात्रा 180 मिली कुल 288 बोतल, 
15-बिगपाइपर 04 पेटी मात्रा 180 मिली कुल 192 बोतल, 
16-इम्पीरियल ब्लू 02 पेटी मात्रा 375 मिली कुल 48 बोतल, 
17-इम्पीरियल ब्लू 01 पेटी मात्रा 180 मिली कुल 42 बोतल, 
18-बीयर किंगफिसर कंपनी का 47 पेटी मात्रा 500 मिली कुल 1,128 केन, 
19-बीयर बडवाइजर 02 पेटी मात्रा 500 मिली कुल 48 केन 

बैग/झोला/ट्राली बैग को खोलकर देखा गया तो क्रमशः 
1.नीले रंग का पीट्टू बैग के अंदर 10 अदद ब्लण्डर प्राइड प्रत्येक मात्रा 750 मिली, 
2.बैंगनी रंग का ट्राली बैग के अंदर 20 अदद रायल स्टेज प्रत्येक मात्रा 750 मिली, 
3.काले रंग का पीट्टू बैग के अंदर 23 अदद ग्रीन लेवल प्रत्येक मात्रा 375 मिली, 
4.काले रंग का पीट्टू बैग के अंदर 14 अदद ब्लण्डर प्राइड प्रत्येक मात्रा 750 मिली, 
5.काले रंग का पीट्टू बैग के अंदर 16 अदद ब्लण्डर प्राइड प्रत्येक मात्रा 750 मिली, 
6.काले रंग का झोले के अंदर 10 अदद रायल स्टेज प्रत्येक मात्रा 750 मिली, 
7.काले रंग का पीट्टू बैग के अंदर 51 अदद टेट्रापैक आफिसर च्वाइस प्रत्येक मात्रा 180 मिली, 
8.नीले रंग का पीट्टू बैग के अंदर 44 अदद टेट्रापैक 8पीएम प्रत्येक मात्रा 180 मिली, 
9.काले रंग का झोले के अंदर 170 अदद टेट्रापैक आफ्टर डार्क प्रत्येक मात्रा 180 मिली, 
10.काले रंग का पीट्टू बैग के अंदर 70 अदद टेट्रापैक आफ्टर डार्क प्रत्येक मात्रा 180 मिली, 
11.काले रंग का पीट्टू बैग के अंदर 50 अदद टेट्रा पैक आफिसर च्वाइस प्रत्येक मात्रा 180 मिली बरामद हुआ।

कुल 42,210 रूपये नगद, 02 बंडल सेलो टेप सर्व सील मुहर

कुल 1,826 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब 
बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रूपये आंकी गयी है।


गिरफ्तारी / बरामदगी  में शामिल पुलिस टीम-
1. निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 
2. उ0नि0 आशीष कुमार मिश्रा स्वाट/सर्विलांस प्रभारी चन्दौली मय हमराह
3. उ0नि0 वीरेन्द्र वर्मा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4. हे0का0 अरविन्द भारद्वाज स्वाट टीम जनपद चन्दौली
5. हे0का0 राणा प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली
6. हे0का0 आनन्द सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली
7. हे0का0 विजेन्द्र सिह स्वाट टीम  जनपद चन्दौली
8. हे0का0 रामानन्द यादव स्वाट टीम  जनपद चन्दौली
9. हे0का0 प्रेमप्रकाश यादव सर्विलांस सेल चन्दौली
10. हे.का. मंटू सिंह सर्विलांस सेल चन्दौली
11. का. नीरज मिश्रा सर्विलांस सेल जनपद चन्दौली
12. का. अजीत सिंह सर्विलांस सेल जनपद चन्दौली
13. का0 गनेश कुमार तिवारी सर्विलांस  सेल जनपद चन्दौली
14. का0 मनोज कुमार यादव सर्विलांस  सेल जनपद चन्दौली
15. का0 मनीष कुमार सर्विलांस  सेल जनपद चन्दौली
16. का0 संदीप कुमार सर्विलांस सेल जनपद चन्दौली
17. हे0का0 रोशन यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
18. का0 अली अहमद थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
19. का0 राहुल खरवार थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
20. का0 जोगिन्दर सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
21. म0 का0 प्रियंका सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
22. म0का0 प्रिया सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
23. म0का0 खुशबू सिद्धार्थ थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .