26 माह का कार्यकाल रहा बेमिसाल, जिला अधिकारी निखिल टी. फुंडे का भव्य विदाई समारोह आयोजित

26 माह का कार्यकाल रहा बेमिसाल, जिला अधिकारी निखिल टी. फुंडे का भव्य विदाई समारोह आयोजित

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, मीडिया बंधुओं, व्यापारियों, किसानों व जिलेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया | 


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट/ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जिले के लोकप्रिय जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के अयोध्या स्थानांतरण के बाद  गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उनका भावभीनी विदाई समारोह भव्यता एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया।


समारोह में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को बधाई दी तथा उनके कार्यकाल की सराहना की। सभी ने एक स्वर में कहा कि जिलाधिकारी का 26 माह का कार्यकाल चंदौली जिले के लिए काफी प्रेरणादायक और विकासपरक रहा। उन्होंने प्रशासनिक कुशलता, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ जनहित के अनेक कार्य किये, जिन्हें सदैव याद रखा जाएगा।


जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने अपने सम्बोधन में चन्दौली के जनप्रतिनिधियों, सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, बार एसोसिएशन, मीडिया के मित्रों, व्यापारियों, किसानों एवं नागरिकों तथा सम्पूर्ण प्रशासनिक टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। 


उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि चंदौली आकांक्षी जिले की श्रेणी से निकलकर मा.आकांक्षी जिले के साथ विकसित जिलों में शामिल हो। उन्होंने कहा कि यह जिला सदैव उनके दिल के करीब रहेगा।



कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, व्यापारियों और ओएबी के सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |