विशेष सचिव गृह राकेश कुमार मालपाणी द्वारा चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लॉक अंतर्गत भोजापुर में बन रहे निर्माणधीन पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया।
- पुलिस लाइन का निर्माण कार्य समय से पूरा कराए : विशेष सचिव
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
विशेष सचिव गृह राकेश कुमार मालपाणी द्वारा भोजापुर में बन रहे निर्माणधीन पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने भवन निर्माण में प्रयोग होने वाले मटेरियल का गुणवत्ता देखी। इसके साथ ही पुलिस लाईन निर्माण कार्य पूर्ण होने की टाइम लाइन की जानकारी लेते हुए समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
बरसात में मिट्टी न पड़ने से कार्य प्रभावित होने कि संभावना को देखते हुए विशेष सचिव ने निर्देशित किया कि पहले नक्शे के आधार पर सड़क का निर्माण सूखे में करा लें जिससे बरसात में सड़क का अभाव में निर्माण कार्य बंद न हो। इसके साथ ही लाईन के दोनों किनारे पानी निकासी के लिए जो नाला है उसका पक्का बनवाने का दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ राजेश राय आदि उपस्थित रहे।