एसपी चंदौली के निर्देशन में जनपदीय पुलिस टीम द्वारा जनसुरक्षा हेतु चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

एसपी चंदौली के निर्देशन में जनपदीय पुलिस टीम द्वारा जनसुरक्षा हेतु चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

जनपद में आमजन की सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

एसपी चंदौली के निर्देशन में जनपदीय पुलिस टीम द्वारा जनसुरक्षा हेतु चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली : आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली के द्वारा जनपद में आमजन की सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

 इस अभियान के तहत- ▪️स्कूल-कॉलेज के आसपास चेकिंग
जनपदीय पुलिस व एंटी रोमियो टीम द्वारा स्कूल व कॉलेज परिसरों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की तथा विद्यार्थियों को यातायात नियमों, साइबर क्राइम से बचाव एवं नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक रूप से घूमने वाले युवकों को चेतावनी दी गई तथा पहचान पत्र न दिखाने वालों से पूछताछ की गई।

▪️बैंक चेकिंग
जनपदीय पुलिस टीम द्वारा जनपद के समस्त बैंकों में चेकिंग की गई, जिसमें CCTV कैमरों, अलार्म की कार्यशीलता, गार्ड की उपस्थिति, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी तथा बैंक स्टाफ को सतर्क रहने की सलाह दी गई।

▪️वाहन चेकिंग अभियान
जनपदीय पुलिस टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर दोपहिया, चारपहिया एवं अन्य वाहनों की गहन चेकिंग की गई। हेलमेट, सीट बेल्ट, वैध कागजात, नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग और शराब सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 

▪️पैदल गश्त एवं जनसंपर्क
जनपदीय पुलिस टीम द्वारा प्रमुख बाजार, सर्राफा बाजार, कोचिंग संस्थानों, शराब ठेकों आदि के बाहर पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। शराब ठेकों के बाहर अव्यवस्था फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई। दुकानदारों व आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया एवं CCTV की स्थिति का निरीक्षण कर सजग रहने को प्रेरित किया गया।

जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .