आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के चंदौली आगमन के मद्देनजर एसपी आदित्य लांग्हे ने ड्यूटी पर तैनात अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विशेष ब्रीफिंग दी।
चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत जी के जनपद चंदौली आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की विशेष ब्रीफिंग की गई।
इस अवसर पर पुलिस लाइन चंदौली में आयोजित ब्रीफिंग सत्र में ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के उद्देश्य से सभी संबंधित पुलिस इकाइयों को सतर्क रहने तथा अनुशासन, सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए ।
पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस बल को यह भी निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों, सुरक्षा में चूक या ड्यूटी के दौरान लापरवाही को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था एवं वीवीआईपी सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आर.एस.एस. प्रमुख श्री मोहन भागवत जी के जनपद में आगमन के दृष्टिगत #SP_Cdi @langeh_ips द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया। pic.twitter.com/k6JvQ8FubH
— Chandauli Police (@chandaulipolice) April 30, 2025
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय,क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसौदिया व ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।