राज्यसभा सांसद ने गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां

राज्यसभा सांसद ने गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने चंदौली के चंदाइत ग्राम सभा में आयोजित जनसभा में योगी सरकार की पिछले 8 वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं और कहा - भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

राज्यसभा सांसद ने गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां

चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट :  राज्य सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गांव चलो अभियान के तहत राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने चंदाईत ग्राम सभा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिव मंदिर परिसर में आयोजित जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। साथ ही योगी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां गिनाईं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। 

CM योगी आदित्यनाथ के सुशासन में उत्तर प्रदेश ने कानून-व्यवस्था, बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कार्यक्रमों का लाभ सबसे निचले स्तर पर रहने वाले लोगों तक पहुंचे।

 उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं से हजारों ग्रामीण परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को हर स्तर पर आम लोगों तक पहुंचाने की अपील की। साथ ही जनता की समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता से करें। 

इस मौके पर संयोजक ब्रिजेश बिंद, गंगा राम साहनी, महेश लाल जायसवाल, अंजनी कुमार चौबे, रघु बिंद, बचानू बिंद, दिलीप कुमार मौर्य, अमरनाथ, शंकर भारती, अशोक कुमार बिंद आदि मौजूद रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .