मझवार स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग को दर्शना सिंह ने राज्यसभा में उठाया
Harvansh Patel2/13/2023 07:35:00 pm
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने राज्यसभा में हंगामे के बीच चंदौली मुख्यालय पर ट्रेन के ठहराव का मुद्दा उठाया और सदन को चंदौली की समस्याओं से अवगत कराया।
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह
चंदौली। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में हंगामे के बीच चंदौली मुख्यालय पर ट्रेन के ठहराव का मुद्दा उठाया और सदन को चंदौली की समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल से चंदौली मझवार स्टेशन पर जिन यात्री ट्रेनों का ठहराव रद्द कर दिया गया था, उसका संचालन जनहित में आवश्यक है। यात्री ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से चंदौली मुख्यालय व उसके आसपास के इलाके के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रेल मार्ग से यात्रा करने के लिए दूर स्थित स्टेशन पर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है।
बताया कि चंदौली मझवार स्टेशन पर जम्मूतवी,सियालदह एक्सप्रेस व देहरादून एक्सप्रेस के अलावा महाबोधि एक्सप्रेस आदि यात्री ट्रेनों का ठहराव होता रहा है, जिससे मुख्यालयवासियों के साथ-साथ आस पास के क्षेत्रवासियों को भी सहूलियत होती थी। लेकिन, जब से ट्रेनों का ठहराव बंद हुआ है। लोगों को 15 किलोमीटर की लंबी दूरी तक कर के ट्रेनों को पकड़ते हैं।
ऐसे में कभी ट्रैफिक व जाम में फंस जाते हैं। इससे उनकी ट्रेनें छूट जाती है। ऐसे में उन सभी ट्रेनों का ठहराव होना आवश्यक है, जिससे लोगों को लंबी दूरी तक कर के ट्रेनों को पकड़ने की असुविधा ना उठानी पड़े