गुरुवार को एकाएक धूल भरी आंधी तथा उसके पश्चात झमाझम बारिश होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी है।
- एकाएक धूल भरी आंधी तथा उसके पश्चात झमाझम बारिश होने से किसान परेशान
चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट , ब्यूरो चीफ दिवाकर राय । गुरुवार को एकाएक धूल भरी आंधी तथा उसके पश्चात झमाझम बारिश होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी है। जिन किसानों द्वारा गेहूं की फसल की कटाई करने के पश्चात गेहूं के फसल का बोझ बनकर खेतों में रख दिया गया था उन्हें भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ कुछ किसानों द्वारा मौसम की मिजाज को देखते हुए फसल की कटाई करने के पश्चात भूसा खेत में ही छोड़ दिया गया था।
तेज धूल भरी हवाओं के चलने के कारण उनके भूसे भी उड़ कर अन्य लोगों खेतों में चले गए जिससे उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ा। वही कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण तो गर्मी में राहत प्राप्त हो रही है परंतु इस बारिश के कारण जिन किसानों की फसल अभी भी खेत में पड़े हुए हैं उनके फसल नुकसान होने का खतरा बरकरार है।
वही जिनके फसल इस बारिश से भीग जाएंगे वह धूप होने के बाद गिरेंगे भी तथा काले भी पढ़ सकते हैं। बरठीं के किसान दीन बंधू दीनानाथ ने बताया कि मौसम के बदलते हुए मिजाज को देखते हुए अपने फसलों की कटाई को जल्द से जल्द काटने में जुट जाएंगे। क्योंकि अगर कुछ दिनों में कड़ी धूप होने के पश्चात हवा चली तो किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
फसल की क्षति का किसान तत्काल दें सूचना : जिला कृषि अधिकारी
![]() |
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव |
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में हो रही बेमौसम बारिश/चक्रवर्ती/ओला वृष्टि के कारण जिन किसान भाइयों के फसल की क्षति हुई है अगर उनके द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा कराया गया है तो वह टोल फ्री नंबर 14447 पर फसल क्षति होने पर 72 घंटे के भीतर फोन कर अपनी सूचना दर्ज करा दें ।
यदि टोल फ्री नंबर पर सूचना देने में किसी प्रकार की कठिनाई हो रही हो तो तत्काल जिला कृषि अधिकारी अथवा उप कृषि निदेशक कार्यालय में लिखित रूप से अवगत करा दें ताकि नियमानुसार फसल बीमा कंपनी के माध्यम से क्षतिपूर्ति प्रदान कराया जा सके।
झमाझम बारिश तेज हवाओं से बिजली संकट गहराया
गुरुवार को अचानक आई तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के कारण कस्बे में बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई। जिसमें दोपहर 1:00 बजे से लेकर देर शाम तक कस्बे के साथ कई ग्राम सभाओं की बिजली बाधित रही।
इस संबंध में सकलडीहा जे ई मनीष कुमार ने बताया कि इस आंधी और बारिश में बिजली के तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा एक स्थान पर पेड़ टूट कर गिर गया है जिससे बिजली सप्लाई व्यवस्था बाधित हुई है। शीघ्र ही अन्य माध्यम से बिजली व्यवस्था सुचारु कर दी जाएगी तथा क्षतिग्रस्त बिजली के पोल की मरम्मत के साथ तार पर पड़े हुए पेड़ को हटाकर पुनः निर्बाध बिजली प्रारंभ कर दी जाएगी।
आपको बताते चले की गुरुवार को अचानक दोपहर को क्षेत्र में जबरदस्त आंधी के साथ बारिश प्रारंभ हो गई थी। जिससे किसानों की फसल के साथ बिजली विभाग के तार पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। वही पोल तार क्षतिग्रस्त होने के कारण कस्बे के साथ विभिन्न ग्राम सभा में बिजली व्यवस्था बाधित हो गई।