कम्पोजिट विद्यालय टेल्हडा में पाठ्य सामग्री का हुआ वितरण

कम्पोजिट विद्यालय टेल्हडा में पाठ्य सामग्री का हुआ वितरण

विकास खंड बरहनी के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय तेल्हरा में पाठ्य सामग्री वितरण का आयोजन किया गया । 


इस प्रकार की अनूठी पहल का अनुकरण प्रत्येक विद्यालय को करना चाहिए : अजीत पाल

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

विकासखंड बरहनी के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय तेल्हरा में पाठ्य सामग्री वितरण का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि  खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी अजीत पाल एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री आनंद कुमार पांडे ने अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर सभा को सुशोभित किया ‌।

 यह ऐतिहासिक कार्यक्रम पूरे प्रदेश स्तर पर विगत कई वर्षों से सिर्फ और सिर्फ कंपोजिट विद्यालय तेल्हरा में प्रधानाध्यापक श्री अच्युतानंद त्रिपाठी एवं समस्त विद्यालय परिवार के सौजन्य से प्रतिवर्ष आहूत किया जाता है। पाठ्य पुस्तक सामग्री वितरण के अंतर्गत विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं को ज्योमेट्री बॉक्स, कॉपी ,कलम इत्यादि सहायक सामग्री का वितरण किया जाता है और यदि पुनः आवश्यकता हो तो बच्चों को यह पुनः प्रदान की जाती है। 

सभा का प्रारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी आदर्श शिक्षक बलराम पाठक , प्रधानाध्यापक श्री अच्युतानंद त्रिपाठी , विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमेरिका राम के द्वारा मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करके प्रारंभ किया गया। 


सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि इस प्रकार की अनूठी पहल का अनुकरण प्रत्येक विद्यालय को करना चाहिए जिससे कि समाज में विद्यालय की छवि उज्जवल हो सके। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के सहयोग से आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षिक मार्गदर्शन में काफी सहयोग प्राप्त होगा और उनका विकास संभव हो सकेगा। 

आदर्श शिक्षक बलराम पाठक में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है और प्रतिवर्ष इस प्रकार का कार्यक्रम का संचालन करना और बच्चों के मध्य जागृति पैदा करना विद्यालय परिवार की एक सराहनीय पहल है। विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिका राम ने प्रधानाध्यापक अच्युतानंद त्रिपाठी एवं समस्त विद्यालय परिवार की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर सभा का संचालन सहायक अध्यापक श्री शशि राम ने किया।

 इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण श्री दिनेश कुमार सिंह, श्री अरविंद,श्री ज्ञान प्रकाश, श्री पखंडू मौर्य एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .