जनपद में श्री - श्री 1008 लक्षु बाबा धाम मंदिर एवं शिव मंदिर चहनियाँ सौंदरीकरण एवं पर्यटन के विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है.
- चन्दौली में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जिला पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी ने अवगत कराया कि जनपद के ग्राम-लक्ष्मणपुर में स्थित श्री - श्री 1008 लक्षु बाबा धाम मंदिर एवं शिव मंदिर चहनियाँ सौंदरीकरण एवं पर्यटन के विकास हेतु क्रमश: 99.35 लाख व 95.43 लाख धनराशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
धनराशि से श्रीश्री 1008 लक्षु बाबा बाम मंदिर में निर्माण,लाइट, यात्री शेड, सायनेज ,पेयजल, शौचालय लाईट,सोलर लाइट,डस्टबीन,इण्टरलाकिंग बेन्च इत्यादि का प्रावधान किया गया। इसी तरह शिवमंदिर चहनियाँ में यात्री शेड मरम्मत, गेट निर्माण ,पेयजल, शौचालय, सायनेज, डस्टवीन बेन्च, इण्टरलाकिंग, सोलर लाइट इत्यादि का प्रावधान
किया गया है। उपरोक्त कार्यो से जनपद चन्दौली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।