मुगलसराय के पूर्व एसडीएम और वर्तमान में एसडीएम न्यायिक सदर के पद पर तैनात बिराग पांडेय ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना को अफवाह बताया।
![]() |
एसडीएम न्यायिक सदर के पद पर तैनात बिराग पांडेय |
- कहा - फ़िलहाल मैं पूरी तरह से स्वस्थ्य और ठीक हूँ,छोटी घटनाओं को बेवजह तूल नहीं देना चाहिए
राकेश यादव रौशन / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / मारूफपुर / चंदौली। मुगलसराय के पूर्व एसडीएम और वर्तमान में एसडीएम न्यायिक सदर के पद पर तैनात बिराग पांडेय ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना को अफवाह बताया। शनिवार को आगरा से इस संवाददाता से वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए उन्होंने अपने साथ हुई मारपीट और घायल होने की घटना को पूरी तरह से अफवाह बताया।
मालूम हो कि शनिवार को चंदौली जिले में यह ख़बर कई पोर्टल न्यूज पर चल रही थी कि एसडीएम बिराग पांडेय के साथ मारपीट हुई है, जिसमें वो घायल होकर गिर रहे हैं। एक वीडियो भी इसके साथ दिखाई दे रही थी। इस बाबत पूछने पर एसडीएम बिराग पांडेय ने हंसते हुए कहा कि गाड़ी पार्किंग को लेकर मेरे ड्राइवर के साथ कुछ लोग कहासुनी करने लगे, देखते ही देखते कहासुनी धर पकड़ में तब्दील हो गई।
उस समय मैं गाड़ी में ही मौजूद था। ड्राइवर से धर पकड़ होते देख मैं भी गाड़ी से उतरकर बीच बचाव करने लगा। इसी दौरान मेरा पैर फिसल गया और मैं गिर गया। बाद में मामला सब शांत गया। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल मैं पूरी तरह से स्वस्थ्य और ठीक हूँ। छोटी छोटी घटनाएं जीवन में घटती रहती हैं, उसे बेवजह तूल नहीं देना चाहिए।