Waqf law will be made soon: देशभर में वक्फ की 8 लाख 72 हजार प्रॉपर्टी, 38 लाख एकड़ जमीन, जानें किस राज्य में कितनी प्रॉपर्टी

Waqf law will be made soon: देशभर में वक्फ की 8 लाख 72 हजार प्रॉपर्टी, 38 लाख एकड़ जमीन, जानें किस राज्य में कितनी प्रॉपर्टी

वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा से पास हो गया है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये कानून बन जाएगा। देशभर में वक्फ बोर्ड की 8 लाख 72 हजार प्रॉपर्टी हैं।

हाइलाइट्स

देशभर में वक्फ की 8 लाख 72 हजार प्रॉपर्टी
वक्फ के पास 38 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन
भारत में जल्द बनेगा वक्फ कानून

waqf property in india state wise list: देश में जल्द ही वक्फ कानून बन जाएगा। वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये कानून बन जाएगा। पीएम मोदी ने इस बिल को ऐतिहासिक सुधार बताया है, जो वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन पारदर्शिता के लिए अहम माना जा रहा है। देशभर में वक्फ के पास 8 लाख 72 हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी हैं। वक्फ के पास 38 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन है। ये प्रॉपर्टी देश के अलग-अलग राज्यों में हैं।

देशभर में वक्फ की संपत्ति
सरकारी पोर्टल WAMSI के मुताबिक 14 मार्च 2025 तक देश में वक्फ की 8 लाख 72 हजार 328 संपत्तियां हैं। जमीन 38 लाख एकड़ से ज्यादा है। 4 लाख 2 हजार संपत्तियां यूजर वक्फ हैं, यानी लोगों ने इस्तेमाल की हैं। इसमें से सिर्फ 9 हजार 279 संपत्तियों के डॉक्यूमेंट अपलोड हुए हैं। 1038 मामलों में वक्फ डीड उपलब्ध है।

वक्फ क्या है ?
वक्फ एक ऐसी संपत्ति होती है जिसे धर्म, समाजसेवा या जनकल्याण के लिए दान किया गया हो। इस संपत्ति का इस्तेमाल शिक्षा, स्वास्थ्य, मस्जिद, कब्रिस्तान या अन्य समाजसेवी कामों में होता है।

इन राज्यों में वक्फ की सबसे ज्यादा संपत्तियां

उत्तर प्रदेश (सुन्नी वक्फ) – 2.17 लाख संपत्तियां

पश्चिम बंगाल – 80 हजार 480 संपत्तियां

पंजाब – 75 हजार 965 संपत्तियां

तमिलनाडु – 66 हजार 92 संपत्तियां

कर्नाटक – 62 हजार 830 संपत्तियां


राज्यों में वक्फ की संपत्तियों की लिस्ट

वक्फ कानून से ये होगा बदलाव
सरकार ने बताया कि नया बिल वक्फ संपत्तियों की निगरानी और उपयोग को और बेहतर करेगा। इसके साथ-साथ पुराने मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक 2024 को भी खत्म किया जाएगा।

ये 2 योजनाएं चलाता है अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय


कौमी वक्फ बोर्ड तरक्कियाती योजना (QWBTS) – वक्फ रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने के लिए

शहरी वक्फ संपत्ति विकास योजना (SWSVY) – वक्फ जमीनों पर व्यावसायिक विकास के लिए

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .