कमालपुर बैरियर पर चेकिंग के दौरान लगाकर एक पिकअप वाहन UP61BT8372 से एक अभियुक्त के कब्जे से तीन भैस व एक पडिया को बरामद किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर(IPS) व रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में पशु तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद व उनकी टीम द्वारा दिनांक 28.07.2025 की सायं को कमालपुर बैरियर पर चेकिंग के दौरान लगाकर एक पिकअप वाहन UP61BT8372 से एक अभियुक्त के कब्जे से तीन भैस व एक पडिया को बरामद किया गया।
पकडे गये वाहन चालक से पूछने पर बताया कि दिलदारनगर पशु मेला से पशुओ को खरीदकर मुगंलसराय मे बिक्री के लिये ले जा रहा था किराया बचाने के चक्कर मे मैने उक्त पिकअप मे मानक से अधिक तीन राशि भैस व एक राशि पडिया क्रूरता पूर्वक बांधकर डाले मे लाद लिया था ।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना पर लाकर अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 78/2025 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 78/2025 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना धीना जनपद चन्दौली।
गिरफ्तार अभियुक्त-
अवधेश यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी दिलदारनगर पशुमेला के पास थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष
बरामदगी-
03 भैंस
01 पडिया
गिफ्तारी का स्थान व समय
कमलापुर पुलिस चौकी के पास दिनांक व समय – 28.07.2025 समय 18.30 बजे
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
1. थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना जनपद चन्दौली
2. हे0का0 रामचन्द्र मौर्या थाना धीना जनपद चन्दौली
3. हे0का0 छोटेलाल यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
4. म0का0 आऱती सरोज थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |