धीना पुलिस ने गोवध अधिनियम में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
चंदौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों का गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर (आईपीएस0 अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव मय हमराह द्वारा दिनांक 16.05.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 34/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना धीना जनपद चन्दौली से सम्बन्धित अभियुक्त करूणाकान्त त्रिपाठी व मन्टू बिन्द पुत्र रामसागर उर्फ रमई बिन्द को क्रमशः सुबह 3.50 बजे व 4.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.करूणाकान्त त्रिपाठी पुत्र स्व0 श्यामानन्द त्रिपाठी निवासी ग्राम महुजी थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 52 वर्ष
2.मन्टू बिन्द पुत्र रामसागर उर्फ रमई बिन्द निवासी ग्राम महुजी थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 27 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीममें
प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव- थाना धीना जनपद चन्दौली
उ0नि0- वीरबहादुर थाना धीना चन्दौली ।
का0 अनुराग सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
का. अंकित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली शामिल रहे |