थाना बबुरी, धीना व अलीनगर पुलिस टीम कुल 09 वारंटियों को किया गिरफ्तार

थाना बबुरी, धीना व अलीनगर पुलिस टीम कुल 09 वारंटियों को किया गिरफ्तार

पंजीकृत अभियोगों के वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 09 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया | 

बबुरी, थाना धीना व थाना अलीनगर पुलिस टीम कुल 09 वारण्टीयों को किया गया गिरफ्तार

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों के वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रेशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, राजीव सिसौदिया व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, रघुराज के पर्यवेक्षण में

 थाना बबुरी

1.प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी सूर्य प्रकाश मिश्र के कुशल नेतृत्व में बबुरी पुलिस द्वारा वांछित अपराधियो/वारण्टियो के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के क्रम में मा0 न्यायालय ए0डी0जे0 III चन्दौली द्वारा निर्गत एनबीडब्लू में वारण्टी अभियुक्त सुरेश सोनकर पुत्र लालचन्द सोनकर निवासी चन्दाईत थाना बबुरी जनपद चन्दौली की दबिश व गिरफ्तारी हेतु ग्राम चन्दाईत पहुंचा जहां पर विद्युत वाद संख्या 484/24 अ0सं0 575/21 धारा 138(1) विद्युत अधिनियम थाना एन्टी पावर थेप्ट जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वारण्टी को उनके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम व पता वारण्टी
1.सुरेश सोनकर पुत्र लालचन्द सोनकर निवासी चन्दाईत थाना बबुरी जनपद चन्दौली

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 बलबीर सिंह यादव थाना बबुरी जनपद चन्दौली
2. हे0का0 योगेश दुबे  थाना बबुरी जनपद चन्दौली 
3. का0 अमित यादव थाना बबुरी जनपद चन्दौली

बबुरी, थाना धीना व थाना अलीनगर पुलिस टीम कुल 09 वारण्टीयों को किया गया गिरफ्तार


थाना धीना

2.प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव मय पुलिस फोर्स द्वारा टीम बनाकर वारन्टी अभियुक्तगण 1. मोती गुप्ता पुत्र रामायन गुप्ता निवासी ग्राम पिपरदहा थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित मुकदमा नं0- 3554/17 मु0अ0सं0 172/07 धारा 323/504 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली  व 2. मुन्नाराम पुत्र राम सुरत  निवासी ग्राम रैथा थाना धीना जनपद चन्दौली संबंधित मुकदमा नं0 5072/2020 मु0अ0सं0 26/2020 धारा 323/325 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली को उनके अंकित पते से  गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। 

गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त-
1. मोती गुप्ता पुत्र रामायन गुप्ता निवासी ग्राम पिपरदहा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 55 वर्ष
2. मुन्नाराम पुत्र राम सुरत  निवासी ग्राम रैथा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 38 वर्ष

 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -

1.प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश यादव थाना धीना जनपद चंदौली ।
2.उ0नि0 वीरबहादुर थाना धीना जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 ताराचन्द्र सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
4.उ0नि0 अमरेश कुमार मिश्रा थाना धीना जनपद चन्दौली
5.उ0नि0 खेदुराम भारती थाना धीना चंदौली  ।
4.उ0नि0 हंसनाथ यादव थाना धीना जनपद चन्दौली ।
5.उ0नि0 राजकुमार थाना धीना जनपद चन्दौली
5.हेड कांस्टेबल अमित वर्मा थाना धीना जनपद चंदौली
6.हे0का0 विजय कुमार थाना धीना जनपद चन्दौली ।
7.हे0का0 सुरेश कुमार थाना धीना जनपद चन्दौली।

बबुरी, थाना धीना व थाना अलीनगर पुलिस टीम कुल 09 वारण्टीयों को किया गया गिरफ्तार

थाना अलीनगर-

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा कुल 06 वारण्टीयों-
 1. हरिलाल पुत्र स्व0 कल्लू निवासी अमोघपुर थाना अलीनगर जिला चन्दौली उम्र करीब  70 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 55/2025 धारा 138 वि0अधि0 को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। 
2.विवेकानन्द पुत्र राजाराम निवासी वार्ड नं0 03 अम्बेडकरनगर नई बस्ती अलीनगर जिला चन्दौली उम्र करीब  36 वर्ष मा0न्यायालय PJPC चन्दौली द्वारा जारी NBW वाद संख्या 900/2022 धारा 128 CRPC को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
3.उमा पुत्र स्व0 राम लोचन,  4. सन्जू पुत्र स्व0 राम लोचन, 5. रामू पुत्र स्व0 राम लोचन व 6.मनोज पुत्र स्व0 राम लोचन निवासीगण ग्राम गौरी थाना अलीनगर जिला चन्दौली को सम्बन्धित मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट, चन्दौली द्वारा जारी  NBW  मु0नं0 139/2015 अ0सं0 114ए/2011 धारा 323,504,506 भादवि के अनुपालन में उनके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त व आपराधिक इतिहास -
1.हरिलाल पुत्र स्व0 कल्लू निवासी अमोघपुर थाना अलीनगर जिला चन्दौली उम्र करीब  70 वर्ष
 प्रकीर्णवाद सं0 वाद संख्या 55/2025 धारा 138 वि0अधि0
2.विवेकानन्द पुत्र राजाराम निवासी वार्ड नं0 03 अम्बेडकरनगर नई बस्ती अलीनगर जिला चन्दौली उम्र करीब  36 वर्ष
मा0न्यायालय PJPC चन्दौली द्वारा जारी NBW वाद संख्या 900/2022 धारा 128 CRPC

3.उमा पुत्र स्व0 राम लोचन निवासी गौरी थाना अलीनगर जिला चन्दौली
4.सन्जू पुत्र स्व0 राम लोचन निवासी गौरी थाना अलीनगर जिला चन्दौली
5.रामू पुत्र स्व0 राम लोचन निवासी गौरी थाना अलीनगर जिला चन्दौली
6.मनोज पुत्र स्व0 राम लोचन निवासीगण ग्राम गौरी थाना अलीनगर जिला चन्दौली 
NBW  मु0नं0 139/2015 अ0सं0 114ए/2011 धारा 323,504,506 भादवि

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण 
1.निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 
2.उ0नि0 अनिल कुमार यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 राजेश कुमार राय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.उ0नि0 पंकज सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली.
5.हे0का0 पन्नालाल थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
6.हे0का0 रोशन यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
7.हे0का0 अमर सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
8.हे0का0 योगेन्द्र सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
9.म0का0 खुशबु सिद्धार्थ थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
10.हे0का0 प्रद्युमन द्विवेदी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
11.का0 दीपक साहू थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
12.म0का0 सुनिधि सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .