ARP नियमताबाद चरणजीत सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय सरने के बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई जिसके अंतर्गत पुराने अखबार से विभिन्न प्रकार की टोपियां बनाना सिखाया गया।
नियामताबाद / चंदौली ,पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : शनिवार को ARP नियमताबाद चरणजीत सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय सरने के बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई जिसके अंतर्गत पुराने अखबार से विभिन्न प्रकार की टोपियां बनाना सिखाया गया।
इसके अतिरिक्त सीटी बनाना एवं शंख बनाने की भी जानकारी दी गई, जिस विद्यालय के गतिविधि कक्षा में आयोजित किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक एवं आनंद पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर चरणजीत सिंह द्वारा सभी बच्चों को कॉपियां, पेन,मास्क एवं खेलने के सामान दिए गए।
शिक्षिका नीलम तिवारी द्वारा बच्चों को रामायण से संबंधित गतिविधि कराई जिसमें भगवान राम के जीवन एवं उनके महान आदर्श के विषय में बच्चों को बताया गया । बच्चों ने इस अवसर पर भगवान के भजन गाए।
परिषदीय विद्यालयों में होने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश को ध्यान में रखकर विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का विद्यालय में आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अन्य अतिरिक्त गतिविधियों भी संचालित की जा रही हैं।प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह द्वारा सभी बच्चों को गर्मियों से बचाव के उपाय के विषय में बताया गया।
इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर श्रवण कुमार तिवारी, सुमन कुमारी रश्मि ,रीमा कुमारी उपस्थित रहे।