कंपोजिट विद्यालय नांदी निधौरा में बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार के निर्देशन में रामायण अभिरुचि कार्यशाला कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जनपद के कंपोजिट विद्यालय नांदी निधौरा में बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार के निर्देशन में चल रहे बारह दिवसीय ग्रीष्मकालीन अंतराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या संस्कृति विभाग की तरफ से तथा संस्कार भारती और सांस्कृतिक कल्चरल मंत्रालय अयोध्या के आशुतोष द्विवेदी और एडुलीडर्स सचिन कुमार सिंह के तत्वाधान में रामायण अभिरुचि कार्यशाला कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ।
जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नौसेना सेवानिवृत्त तौकीर अहमद, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधानपति मृत्युञ्जय यादव एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैलचित्र पर द्वीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर के कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम में धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर का मंचन किया गया।गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय के बच्चों ने जबर्दस्त तैयारी कर के प्रस्तुति दिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई,आपस में सब भाई भाई हैं,सबको साथ रहना चाहिए और एकता का परिचय देना चाहिए।भगवान श्रीराम के गुणों व आदर्शों को अपने जीवन में उतारने से जीवन सदैव मंगलमय होगा। भगवान श्रीराम का पिता के प्रति भक्ति, प्रजा के प्रति दया, गुरु के प्रति सेवा,माता के प्रति भक्ति व अन्य सभी गुण व आदर्श हैं भाई-बहन अपने जीवन में उतारने से जीवन मंगलमय होता है। आप भी देश समाज परिवार के आदर्श होंगे।
प्रतिभागियों द्वारा श्रीरामचरित मानस का गॉन एवं वाचन की प्रस्तुति बहुत ही सुंदर रही। बच्चियों द्वारा गाया गया श्रीराम भजन जिससे मन भाव विभोर हो गया। सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक दिलशाद अहमद को विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने उपहार देकर भावभीनी विदाई दी और प्रतिभागियों को बेस्ट परफॉर्मेंस का प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव एवं एड्यूलिडर्श समन्वयक सचिन कुमार सिंह ने राम नाम की पट्टिका,अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम का संचालन बिपिन कुमार शुक्ला ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रशिक्षका सुजाता सिंह, सह प्रशिक्षक रितेश पांडेय,सलमा साइन,फखरुद्दीन, परमानंद सिंह, हैदर अली खान,गजानंद राम, अजीम अहमद, चंदा देवी, शैलेंद्र कुमार निदेशक, सलीम अहमद,दुर्गावती देवी राधिका देवी, सुषमा देवी,दुर्गा देवी, संजू देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .