जिलाधिकारी चन्दौली चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा तीन अपराधियों के विरूद्ध की गई जिला बदर की कार्यवाही की गयी |
जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु किया गया एक्शन
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
डीएम चन्दौली चन्द्र मोहन गर्ग व एसपी चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 03 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं। तथा इन अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई जनपद चंदौली की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।
जिला बदर अपराधियों का आपराधिक इतिहास
थाना अलीनगर
1.चन्दन उर्फ राज पासवान पुत्र विवेकानन्द पासवान निवासी ग्राम अमोघपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
1-मु0अ0सं0 454/2020 धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना मुगलसराय
2-मु0अ0सं0 123/2020 धारा 379, 411 भादवि थाना कोतवाली, वाराणसी
3-मु0अ0सं0 144/2021 धारा 3(1) उ०प्र० गैंगस्टर एक्ट थाना मुगलसराय
2.हरिशचन्द्र उर्फ हरिचरन पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
1-मु0अ0सं0 34/2021 धारा 60 आबकारी अधिनयम व 420,467,468,471 भादवि थाना बबुरी।
2-मु0अ0सं0 16/2022 धारा 60(2) / 63 आबकारी अधि० व 272,420,467,468,471 भादवि थाना अलीनगर।
3-मु0अ0सं0 318/2022 धारा 3(1) उ०प्र० गैंगस्टर एक्ट थाना अलीनगर।
थाना धीना
3. रमेश बिन्द पुत्र राम किशन निवासी ग्राम मेढान थाना धीना जनपद चन्दौली
1-मु0अ0सं0 18/2019 धारा 3/5ए/8 गो०नि०अधि0 व 11 पशु क्रू०अधि० थाना धीना
2-मु0अ0सं0 19/2019 धारा 3/5ए/8 गो०नि०अध्धि व 11 पशु क्रू०अधि० थाना धीना
3-मु0अ0सं0 29/2019 धारा 3 (1) उ०प्र० गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप नि0 अधि0 थाना धीना।