एसपी के निर्देशन में शिविर पुलिस लाइन चन्दौली में किया गया mock drill का पूर्वाभ्यास

एसपी के निर्देशन में शिविर पुलिस लाइन चन्दौली में किया गया mock drill का पूर्वाभ्यास

मॉक ड्रिल के आपातकालीन परिस्थितियों जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों/सुरक्षात्मक उपायों के प्रति जागरूक किया गया | 

एसपी के निर्देशन में शिविर पुलिस लाइन चन्दौली में किया गया mock drill का पूर्वाभ्यास
दैनिक भास्कर दूत / चंदौली। आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था एवं समाज में सुरक्षित/भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, दिगम्बर कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार को शिविर पुलिस लाइन चन्दौली में वॉर टाइम mock drill का आयोजन कर आम जनमानस को आपातकालीन परिस्थितियों जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों/सुरक्षात्मक उपायों के प्रति जागरूक किया गया। 

एसपी के निर्देशन में शिविर पुलिस लाइन चन्दौली में किया गया mock drill का पूर्वाभ्यास

mock drill के दौरान सायरन बजने पर नागरिको को सुरक्षित स्थान पर पहुँचने हेतु की गयी गतिविधियाँ एवं बम फटने के पश्चात चपेट में आये नागरिको को प्रशासन व मेडिकल टीम द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी गई एवं फायर सर्विस द्वारा आग लगने पर बचाव हेतु जानकारी देते हुए आग को बुझाया गया। 

एसपी के निर्देशन में शिविर पुलिस लाइन चन्दौली में किया गया mock drill का पूर्वाभ्यास

जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा नियुक्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में "मॉक ड्रिल" व पैदल गश्त कर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। साथ ही आम-जन को आश्वस्त कराया गया कि जनपद चन्दौली पुलिस व प्रशासन शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

एसपी के निर्देशन में शिविर पुलिस लाइन चन्दौली में किया गया mock drill का पूर्वाभ्यास

उपरोक्त पूर्वाभ्यास के दौरान राजेश कुमार एडीएम (वित्त एवं राजस्व), अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर, दिगम्बर कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर, कृष्णा मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी लाइन, कुमार रमाशंकर तिवारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सम्मानित पत्रकार बंधु, सम्मानित सिविल डिफेन्स के कर्मचारीगण, एनसीसी के छात्र व छात्राएं तथा पुलिस लाइन व पुलिस ऑफिस में नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।


एसपी के निर्देशन में शिविर पुलिस लाइन चन्दौली में किया गया mock drill का पूर्वाभ्यास


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |