कुछमन रेलवे स्टेशन पर सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ।यहा पोर्टर के पद पर तैनात महिला कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गईं।
- दुर्घटना उस समय घटी जब वह ट्रेन को रवाना होने का संकेत दे रही थी
चंदौली : सकलडीहा क्षेत्र के कुछमन रेलवे स्टेशन पर सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ।यहा पोर्टर के पद पर तैनात महिला कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गईं।हादसा उस समय हुआ जब महिला रेलकर्मी अप प्लेटफार्म पर ट्रेन को झंडी दिखने जा रही थी।तभी डाउन लाइन पर मालगाड़ी ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में महिला कर्मचारी आ गई और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
सकलडीहा कस्बा के तेंदुई गांव निवासी रामकवल राजभर के दो पुत्र बबलू और बीरेंद्र राजभर है।बीरेंद्र राजभर लोको पायलट है।इनकी शादी बिहार के बक्सर जिला के टूड़ीगंज के स्व. पारसनाथ राजभर की पुत्री पूजा राजभर (23) वर्ष से हुई थी।पूजा कुछमन रेलवे स्टेशन पर पोर्टर के पद पर पिछले चार वर्षों से कार्यरत थी।
सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे मालगाड़ी को अप लाइन से झण्डी दिखाने के लिए वह स्टेशन मास्टर कार्यालय से ट्रैक पार कर रही थी।तभी डाउन लाइन पर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर ट्रेन के चक्के मे फसकर लगभग पचास मीटर घिसट गई।जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।मृतक महिला रेलकर्मी पूजा को एक डेढ़ वर्ष का पुत्र दिव्याश है।जानकारी पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।पोटर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।