पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा साप्ताहिक शुक्रवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा साप्ताहिक शुक्रवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण

आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पुलिस लाईन चन्दौली में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया।
SP Parade Salute Inspection

  • शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़

 पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली :  आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पुलिस लाईन चन्दौली में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया तथा प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आमजनमानस की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें।

SP Parade Salute Inspection

साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा  ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में ड्रोन उड़ाया गया। इसके साथ ही ड्रोन कैमरा टीम को लगातार इंस्पेक्शन करने के भी निर्देश दिए गए। व परेड़ में सम्मलित सभी जवानों से शस्त्रों की साफ-सफाई व खोलने व जोड़ने का भी अभ्यास कराया गया।

SP Parade Salute Inspection

पुलिस लाईन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक,भोजनालय, निर्माणाधीन भवनों व परिवहन शाखा आदि को चेक किया। शस्त्रागार प्रभारी को शस्त्रों की साफ-सफाई रखने व गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

उपरोक्त परेड के दौरान कृष्णा मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी लाइन, राम बेलास प्रतिसार निरीक्षक, विनोद मिश्रा प्रभारी निरीक्षक मय हमराह व समस्त थानों व पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .