बलुआ पुलिस ने जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से हमला करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डा0 आशीष कुमार मिश्रा थाना बलुआ के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा मु.अ.सं.-173/2025 धारा 115(2),352,351(3),333 व 109(1) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त को सूरज कुमार पुत्र विश्वनाथ राम निवासी ग्राम फूलपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली को सकलडीहा रेलवे क्रासिंग थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
दिनांक 22.07.2025 को थाना बलुआ पर प्रार्थी दिलीप कुमार पुत्र बलिराम राम ग्राम फूलपुर पोस्ट लक्ष्मणगढ़ द्वारा तहरीर दी गयी कि सुरज पुत्र विश्वनाथ राम निवासी ग्राम फूलपुर थाना बलुआ ने पुराने विवाद के कारण भोजापुर और गुरेरा के बीच रास्ते मे प्रार्थी पिता और भतीजे रामकिशुन को जान से मार डालने कि नियत से अपने हाथ मे लिये कुल्हाडी सिर व चेहरे पर वार किया मेरे पिता के सिर व चेहरे पर कुल्हाड़ी से काटने के कारण गम्भीर चोट के कारण गिर पड़े व भतीजे के सिर व शरीर पर कई चोटे आ गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.-173/2025 धारा 115(2),352,351(3),333 व 109(1) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -
1.सूरज कुमार पुत्र विश्वनाथ राम निवासी ग्राम फूलपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1.मु0अ0सं0- 98/24 धारा 117(2), 125, 352 बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.मु0अ0सं0 173/25 धारा 115(2)352/351(3)/333/109(1) बीएनएस थाना बलुआ चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1.प्र0नि0 डा0 आशीष कुमार मिश्रा थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 उ0नि0 जमीलुद्दीन खान थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3.का0 राजेश कुमार सरोज थाना बलुआ जनपद चन्दौलीशामिल रहे |