पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम के संयुक्त कार्यवाही में हत्या के अभियोग में 25000-25000/- रूपये के इनामिया वांछित 04 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम के संयुक्त कार्यवाही में हत्या के अभियोग में 25000-25000/- रूपये के इनामिया वांछित 04 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

थाना मुगलसराय में (जिम संचालक एवं प्रापर्टी डीलर) अरविन्द यादव उम्र 40 को बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार दी गई थी।

पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम के संयुक्त कार्यवाही में हत्या के अभियोग में 25000-25000/- रूपये के इनामिया वांछित 04 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

  • घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • गिरफ्तार अभियुक्तों ने हत्या का कारण जमीन से सम्बन्धित पैसे के लेन-देन बताया।

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
  
पूर्व की घटना- दिनांक-21.07.2025 को थाना मुगलसराय क्षेत्रांतर्गत ग्राम धरना में अरविन्द यादव उर्फ बिन्दू यादव पुत्र राम चन्द्र यादव निवासी ग्राम धरना थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली (जिम संचालक एवं प्रापर्टी डीलर) उम्र 40 को बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार दी गई थी। जिसे तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान अरविन्द यादव उर्फ बिन्दू की मृत्यु हो गई थी।

उक्त घटना के सम्बन्ध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मुगलसराय पर मु.अ.सं. 368/2025 धारा 3(5), 103(1), 324(2), 352 बीएनएसएस बनाम 

पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम के संयुक्त कार्यवाही में हत्या के अभियोग में 25000-25000/- रूपये के इनामिया वांछित 04 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

1. श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू पुत्र सोमारू रामशास्त्री यादव, 2. ब्रिजेश यादव पुत्र बाबूलाल, 3. काजू यादव पुत्र बचाऊं यादव, 4. राजू यादव पुत्र बचाऊं यादव, 5. बाबा यादव उर्फ राम अवध यादव उर्फ घूरे पुत्र नत्थू यादव, 6. पंकज यादव पुत्र राम दुलार यादव, 7. रोहित यादव पुत्र बनारसी यादव, 8. ओम प्रकाश यादव पुत्र बैजनाथ यादव सभी निवासी ग्राम सिटिकिया, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत 

कर उक्त घटना के अनावरण हेतु श्री पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी महोदय,  वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी महोदय द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली व अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन में घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर दिया गया था।

आज दिनाँक 24.07.2025 को मु.अ.सं. 368/2025 धारा 3(5), 103(1), 324(2), 352 बीएनएसएस थाना मुगलसराय से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.रोहित यादव उर्फ राहुल पुत्र बनारसी यादव निवासी सिकटिया (परशुरामपुर) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष, 2. प्रियांशु यादव उर्फ काजू यादव पुत्र बनारसी यादव निवासी वार्ड न0-16 अलीनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष, 3. बृजेश यादव उर्फ बाबा यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी सिकटिया (परशुरामपुर) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष 4.श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू यादव पुत्र सोमारू राम निवासी सिकटिया (परशुरामपुर) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष के सम्बन्ध में जरिये मुखबिर एवं सर्विलांस से थाना स्थानीय को सूचना मिली कि उपरोक्त अभियुक्त MG मार्ग हाईकोर्ट प्रयागराज पहुचें है। उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस टीम मय हमराह द्वारा कश्यप लाज प्रयागराज से उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। 


पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी हेतु अभियुक्तों द्वारा बताये गये स्थान ग्राम गौरी हाइवे के किनारे खण्डहरनुमा मकान (गुरुकुलम विद्यालय ) के पास समय करीब 13.52 बजे अभियुक्तों को लेकर पहुंचे ही थे कि अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी, जिसमें अभियुक्त 

1.रोहित यादव उर्फ राहुल के पास से एक 32 बोर अवैध पिस्टल के साथ, 2.प्रियांशु यादव उर्फ काजू यादव के पास से एक 32 बोर अवैध पिस्टल के साथ, 3.बृजेश यादव उर्फ बाबा यादव के पास से एक 315 बोर अवैध पिस्टल के साथ व 04 श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू यादव के पास से एक पिस्टल 315 बोर के गिरफ्तार/बरामद किया गया।
मुठभेड़ में उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर व उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी को चोट आयी है। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। 

पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि जमीन से सम्बन्धित पैसे के लेन-देन को लेकर हत्या की घटना की गयी थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1- रोहित यादव उर्फ राहुल पुत्र बनारसी यादव निवासी सिकटिया (परशुरामपुर) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष
2- प्रियांशु यादव उर्फ काजू यादव पुत्र बनारसी यादव निवासी वार्ड न0-16 अलीनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष
3- बृजेश यादव उर्फ बाबा यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी सिकटिया (परशुरामपुर) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष
4- श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू यादव पुत्र सोमारू राम निवासी सिकटिया (परशुरामपुर) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष

गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास-

1 रोहित यादव उर्फ राहुल पुत्र बनारसी यादव निवासी सिकटिया (परशुरामपुर) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष।
अपराधिक इतिहास-
 i.मु0अ0स0-368/2025 धारा-3(5)/103(1)/324(2)/352 बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
ii. मु0अ0स0-199/2024 धारा-115(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
iii. मु0अ0स0-206/2019 धारा-147/323/336 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

2- प्रियांशु यादव उर्फ काजू यादव पुत्र बनारसी यादव निवासी वार्ड न0-16 अलीनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष।
अपराधितक इतिहास-
 i.मु0अ0स0-368/2025 धारा-3(5)/103(1)/324(2)/352 बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली

3- बृजेश यादव उर्फ बाबा यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी सिकटिया (परशुरामपुर) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष।
अपराधितक इतिहास-
i.मु0अ0स0-368/2025 धारा-3(5)/103(1)/324(2)/352 बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
ii. मु0अ0स0-248/2024 धारा-3(1) गैगेस्टर अधि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
iii.मु0अ0स0-296/2021 धारा-3(2)(v) SC/ST Act व धारा 120 बी/147/148/149/302/323/504 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
iv. मु0अ0स0-199/2024 धारा-115(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

4-श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू यादव पुत्र सोमारू राम निवासी सिकटिया (परशुरामपुर) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष।
अपराधिक इतिहास-
i.मु0अ0स0-368/2025 धारा-3(5)/103(1)/324(2)/352 बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
ii. मु0अ0स0-248/2024 धारा-3(1) गैगेस्टर अधि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
iii.मु0अ0स0-296/2021 धारा-3(2)(v) SC/ST Act व धारा 120 बी/147/148/149/302/323/504 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम के संयुक्त कार्यवाही में हत्या के अभियोग में 25000-25000/- रूपये के इनामिया वांछित 04 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

बरामदगी का विवरण-
रोहित यादव उर्फ राहुल के पास से एक 32 बोर अवैध पिस्टल 
2.प्रियांशु यादव उर्फ काजू यादव के पास से एक 32 बोर अवैध पिस्टल 
3.बृजेश यादव उर्फ बाबा यादव के पास से एक अदद 315 बोर अवैध पिस्टल 
4.श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू यादव के पास से एक पिस्टल 315 बोर बरामद किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
थाना मुगलसराय व थाना अलीनगर पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली। 
2.अपराध निरीक्षक चन्द्रकेश शर्मा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
3.उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय चन्दौली। 
4.उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय चन्दौली।
5.उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय चन्दौली
6.हे0का0 सहजानन्द चौधरी थाना मुगलसराय चन्दौली
7.हे0का0 अतुल सिंह थाना मुगलसराय चन्दौली
8.का0 रोहित कुमार थाना मुगलसराय चन्दौली
9.का0 बालकृष्ण यादव थाना मुगलसराय चन्दौली
10.हे0का0 गौरव सिंह थाना मुगलसराय चन्दौली
11.का0 सलाम कुरैशी थाना मुगलसराय चन्दौली
12.हे0का0 मेराज अहमद थाना मुगलसराय चन्दौली
13.प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली मय पुलिस टीम थाना अलीनगर
14.उ0नि0 अनिल यादव चौकी प्रभारी आलूमील थाना अलीनगर चन्दौली मय पुलिस टीम थाना अलीनगर

स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीममें 
1.उ0नि0 आशीष मिश्रा ( SOG) प्रभारी स्वाट टीम जनपद चन्दौली
2.हे0का0 अरविन्द भारद्वाज स्वाट टीम जनपद चन्दौली 
3.हे0का0 राणा प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली 
4.हे0का0 विजेन्द्र कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली 
5.हे0का0 रामानन्द यादव स्वाट टीम जनपद चन्दौली 
6.हे0का0 आशुतोष सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली 
7.हे0का0 प्रेम प्रकाश यादव स्वाट टीम जनपद चन्दौली 
8.का0 अजीत कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली 
9.का0 नीरज कुमार मिश्रा स्वाट टीम जनपद चन्दौली 
10.का0 मनोज कुमार यादव स्वाट टीम जनपद चन्दौली शामिल रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |