सैयदराजा थाना व यू0पी0 एसटीएफ टीम के संयुक्त कार्यवाही में 50000 ₹ का ईनामियां व गैगेस्टर एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार हुआ.
- सैयदराजा थाना व यू0पी0 एसटीएफ टीम के संयुक्त कार्यवाही में मिली बड़ी सफलता
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी महोदय,वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्गत निर्देशों के अनुपालन में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार, अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस), अपर पुलिस अधीक्षक सदर एवं क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा व यू0पी0 एसटीएफ पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही में मु0अ0स0-216/2023 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 50000/- रुपये का इनामियां अभियुक्त तौहीद पुत्र कासिम निवासी अमहर जेल रोड थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 39 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 21.07.2025 को थाना सैयदराजा व एसटीएफ टीम द्वारा करीब 02.15 बजे एनएच 02 हाइवे पर स्थित भतीजा अण्डरपास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त-
तौहीद पुत्र कासिम निवासी अमहर जेल रोड थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 39 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1.मु.अ.स. 16/2023 धारा 3/5A/5B गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429 IPC थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2.मु.अ.सं. 216/23 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट जनपद चन्दौली।
3.मु.अ.सं.-157/2025 धारा 209 बीएनएस थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1.प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2 मुख्य आरक्षी प्रभाकर पाण्डेय एसटीएफ टीम।
4.मुख्य आरक्षी गौरव सिंह, एसटीएफ टीम।
5.मुख्य आरक्षी प्रशान्त कुमार सिंह, एसटीएफ टीमशामिल रहे |