27 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को सकुशल सम्पादन हेतु तैयारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
परीक्षा की सभी तैयारियां रहे पूर्ण, 27 जुलाई 2025 को 25 केंद्रों पर होगी परीक्षा
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी दिनांक 27 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को सकुशल सम्पादन हेतु तैयारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जिला प्रशासन की ओर से स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है (जो परीक्षा केन्द्र पर अपनी उपस्थिति में नकल विहीन रूप से परीक्षा सम्पादित करायेंगे। इसके अलावा सचल दल का गठन किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है।
परीक्षा का समय पाली प्रातः 9:30 बजे से 12:30 बजे तक। कुल परीक्षा केन्द्रों की सं०- 25 केंद्रों पर सम्पादित कराई जानी है। जिसमें केंद्र/राज्य सरकार के अधीन संचालित विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय है, कुल परीक्षार्थियों की संख्या 11568 है, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर लगभग 480 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिलाधिकारी ने उपस्थित केंद्र व्यवस्थापक तथा ड्यूटी में लगे अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों को पहले ध्यान पूर्वक पढ़ें फिर उन्हीं निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुये सभी केंद्रों पर तैयारियों को पूर्ण करते हुये सकुशल परीक्षा सम्पादित कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापक ड्यूटी में लगे अध्यापक व अन्य कर्मचारियों संग अपने अपने केंद्रों पर एक बैठक कर सबको परीक्षा से संबंधित जानकारी देते हुये उनकी जिम्मेदारियों को बताए तथा बैठक की सूचना फोटो के साथ उपलब्ध कराए।
उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी लोग परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने केंद्र पर जरूर जाए ताकि किसी परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो ।उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों को पुलिस अभिरक्षा तथा सीसीटीवी के निगरानी में कोषागार के डबल लॉक से प्राप्त कर केन्द्र व्यवस्थापक को हस्तगत करने एवं परीक्षा समाप्ति के उपरान्त ओ०एम०आर०, उत्तर प्रपत्र को कोषागार कक्ष में नामित अधिकारी को हस्तगत कराया जाएगा।
बैठक के दौरान उक्त परीक्षा के सकुशल सम्पादन हेतु अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार वि रा,अपर जिलाधिकारी रतन वर्मा न्यायिक ,मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय, पुलिस प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक ,उप नोडल अधिकारी समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों, केन्द्र प्रतिनिधि तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेटगण उपस्थित रहे।