विधायक रमेश चन्द्र जायसवाल के द्वारा कृषकों को अरहर, बाजरा ,ज्वार, रागी मिनीकिट बीज का निशुल्क वितरण किया गया .
- दलहनी एवं श्री अन्न की खेती को बढ़ावा देने का उद्देश्य
- किसानों तक पहुंचाने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जनपद के विकासखंड नियामताबाद के बहुउद्देशीय किसान कल्याण केंद्र नियामताबाद में दलहनी एवं मोटे अनाज (श्री अन्न) फसलों को बढ़ावा देने हेतु विधायक विधानसभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मा० रमेश चन्द्र जायसवाल जी के द्वारा कृषकों को अरहर, बाजरा ,ज्वार, रागी मिनीकिट बीज का निशुल्क वितरण किया गया|
इस अवसर पर विधायक द्वारा किसानों को अपनी आय में वृद्धि किए जाने हेतु श्री अन्न एवं जैविक खेती करने का अनुरोध किया गया एवं अवगत कराया गया कि किसान भाई मोटे अनाज की खेती करके कम लागत और कम पानी में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
इसी के साथ उनके द्वारा प्राकृतिक आपदा पर होने वाले क्षतिपूर्ति हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा कराने का भीआहवान किया गया तथा कृषि विभाग के माध्यम से जो योजनाएं चलाई जा रही है उन सभी योजनाओं को पूरे पारदर्शिता के साथ किसानों तक पहुंचाने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि राजकीय बीज गोदाम से धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु खरपतवार नाशी रसायन तथा कीटनाशी हेतू कीटनाशक रसायन पर अनुदान पर उपलब्ध है। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत पंजीकरण कराने की तिथि 31 जुलाई 2025 है। खरीफ धान फसल का प्रीमियम जो कृषक के ही द्वारा दे होगा
जिन किसान भाइयों को ज्वार, बाजरा , रागी अरहर ,की बुवाई करनी है उनसे अपील है कि अपने विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का बीज व मिनीकिट की निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं उक्त बीज पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर वितरित किया जा रहा है |
नियामताबाद में विधायक रमेश चंद्र जायसवाल जी द्वारा ज्वार मिनी किट का 10 पैकेट रागी का 35 पैकेट बाजरा का 25 पैकेट तथा अरहर का 35 पैकेट निशुल्क मिनीकिट वितरण किया गया। वितरण के समय सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ0 संजय कुमार, बीज गोदाम प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता समस्त तकनीकी सहायक ,बीटीएम एवं एटीएम के साथ साथ कई गावों के प्रधान सहित सैकड़ो किसान भी उपस्थित थे।