डिप्टी सीएम और मंत्री से मिला पटवा समाज का प्रतिनिधि मंडल, सौंपा पत्रक

डिप्टी सीएम और मंत्री से मिला पटवा समाज का प्रतिनिधि मंडल, सौंपा पत्रक

लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक और केशव मौर्या से अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज का राष्ट्रीय और नवनियुक्त प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के नेतृत्व में मुलाकात किया। 

Delegation meeting Deputy CM Keshav Maurya
फोटो: डिप्टी सीएम केशव मौर्या से मिलते हुए प्रतिनिधि मंडल

लखनऊ | लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक और केशव मौर्या से अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज का राष्ट्रीय और नवनियुक्त प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के नेतृत्व में मुलाकात किया। 

प्रतापगढ़ में मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और महाराष्ट्र में हिंदी मराठी भाषा को लेकर पटवा समाज का उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग किया। मंत्रीगण ने पटवा समाज को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

Patwa community met Deputy CM Brijesh Pathak
फोटो: डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक से भेंट किया पटवा समाज 

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ने कहा कि पूरे देश में पटवा समाज सनातन परंपरा को मजबूत बनाये रखने का काम करता है। सारे शुभ कार्यो में पटवा समाज का योगदान रहता है। इसके बाद भी देश में पटवा समाज का उत्पीड़न हो रहा है। बीते दिनों प्रतापगढ़ में पटवा समाज के मां बेटा और पत्नी की संदिग्ध हाल में मौत होगयी। घटना के एक माह बाद भी खुलासा नहीं हुआ। 

Patwa community meets cabinet minister Anil Rajbhar
फोटो:  कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मिलते पटवा समाज

परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने व महाराष्ट्र में पटवा समाज को हिंदी मराठी भाषा को लेकर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिये डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक, केशव मौर्या और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को पत्रक सौपा। मंत्रीगण ने हर संभव सहयोग का भरोशा दिया। 

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी,बिजय बहादूर पटवा,अरविंद पटवा,डा.विद्यासागर ईश्वर चंद पटवा,ओमजी पटवा,केपी पटवा,रवि पटवा,अनिल पटवा,अमित,सोनू, शिवम,विनायक,आलोक,अमन,एके वर्मा,जेपी,रत्नेश आदि मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |