मुगलसराय पुलिस टीम ने एक साथ कई छोटी- बड़ी घटनाओं का किया पर्दाफाश

मुगलसराय पुलिस टीम ने एक साथ कई छोटी- बड़ी घटनाओं का किया पर्दाफाश

मुगलसराय पुलिस टीम ने एक साथ कई छोटी- बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश किया। पुलिस द्वारा बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 11.00 लाख रूपये है ,इसके साथ कुल 04 अभियुक्त गिरफ्तार हुये।

Mughalsarai police team exposed many big and small incidents simultaneously

  • चोरी के 18 बैटरा, 08 इन्वर्टर, 04 कम्प्यूटर, 01 प्रिन्टर, 04 मानिटर , 01 लैपटाप, 03 कुलर, 03 रेफ्रीजरेटर, 01 कुर्सी, 01 लोहे की आलमारी
  • 01 साउण्ड सिस्टम , 01 स्टैण्ड पंखा,  01 मैजिक ACC  TATA , एक लोहे का राँड/बल्लम भी बरामद 
  • चोरी की 12 घटनाओं को सफलतापूर्वक किया गया खुलासा 
 पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी,  वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस), अपर पुलिस अधीक्षक एवं कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चोरी के 18 बैटरा, 08 इन्वर्टर, 04 कम्प्यूटर, 01 प्रिन्टर, 04 मानिटर , 01 लैपटाप, 03 कुलर, 03 रेफ्रीजरेटर, 01 कुर्सी, 01 आलमारी लोहे की , 01 साउण्ड सिस्टम , 01 स्टैण्ड पंखा,  01 मैजिक ACC  TATA , एक लोहे का राँड/बल्लम की बरामदगी करने के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 15.06.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि पिछले कुछ समय से जगह जगह पंचायत भवनो तथा अन्य स्थानो से इन्वर्टर बैटरी व अन्य समानो की जो चोरी हो रही है। उन चोरियो को अंजाम देने वाले चोरो का गिरोह चोरी किये गये सामानो को मैजिक गाडी में लादकर सामान को प्लास्टिक से ढककर कुरहना वाराणसी रिंग रोड़ के पास खडे है। कही बिहार जाने की फिराक में है । 

प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कुरहना वाराणसी रिंग रोड़ पर पहुच कर मैजिक के पास मौजूद 04 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर देखा गया तो बिना नम्बर प्लेट के मैजिक वाहन पर समान रखकर काले रंग की प्लास्टिक से ढका गया है।

मैजिक को चलाने वाले चालक का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1.कौशिक बिन्द पुत्र धर्मवीर बिन्द निवासी सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली व मैजिक के पास मौजूद अन्य व्यक्तियो ने अपना नाम क्रमशः. 2. रणजीत बिन्द पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद बिन्द निवासी हसनपुर कम्हरिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली  3. संजय कुमार बिन्द पुत्र स्व0पतिराम प्रसाद निवासी ग्राम बिलारीडीह महेवा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 4. पवन बिन्द पुत्र गुड्डू बिन्द  निवासी खेदन का पुरवा सुरहा थाना अदलहाट मिर्जापुर बताया। 

पूछताछ विवरण

  • गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ में बता रहे है कि हम सभी व भागने वाला दीपक बिन्द आपस मे मिलकर पिछले काफी दिनो से जनपद चन्दौली के अलग अलग स्थानो से बने पंचायत भवन, अस्पताल, सरकारी संस्थान, व मकानो आदि से इन्टवर्टर, बैट्री, कम्प्युटर सिस्टम, कुर्सी व अन्य सामानो को चुराकर इसी मैजिक पर लादकर एक जगह एकत्र करके उसे बेचते है  तथा उससे जो पैसा मिलता है उसे आपस मे बराबर बराबर बॉट लेते है। 

  • पूछताछ में यह भी बताये कि पंचायत भवनो में चोरी करने मे हमलोगो को आसानी रहती है। इसलिए हम लोग अलग-अलग क्षेत्रो में घुमफिर कर दिन में पंचायत भवन आदि की रेकी कर देख लेते है तथा रात में इसी मैजिक का इस्तेमाल करके पंचायत भवनो , आदि स्थानो से इन्टवर्टर बैट्री, कम्प्युटर सिस्टम, कुर्सी आदि  की चोरी करते है। पंचायत भवनो आदि सरकारी संस्थानो को विशेषकर टार्गेट करते है जहाँ रात्रि में रखवाली हेतु कोई नहीं रहता है। पिछले कुछ दिनो मे किये गये चोरी का माल जो हमलोग छुपाकर रखे थे आज उसी माल को बेचने के लिए हम लोग बिहार जा रहे थे। वहाँ जिस व्यक्ति से अधिक पैसा मिलता उसी व्यक्ति को माल बेच देते है । इसके पहले भी काफी सामान हम लोग बिहार एवम् चलते हुए वाहन चालको को बेच दिया है।  

  • उपरोक्त सामान थाना मुगलसराय क्षेत्र अन्तर्गत की गई चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना मुगलसराय पर क्रमशः मु0अ0सं0 314/25 धारा 305(e) /331(4)  BNS बनाम अज्ञात व मु0अ0सं0 348/25 धारा 331(2)/305(a) बनाम अज्ञात व मु0अ0सं0 356/25 धारा 305(e) /331(4)  BNS बनाम अज्ञात थाना मुगलसराय चन्दौली व जनपद चन्दौली के अन्य थाना क्षेत्र(अलीनगर, सैयदराजा,सकलडीहा,चन्दौली)  से सम्बन्धित है 
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रही है। 


पूर्व की घटना- विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटनाओं का विवरण

1-दिनाँक 14.06.2025 को मुगलसराय थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुरा में एक गिट्टी बालू की दुकान से इन्वर्टर बैट्री, कुलर, फ्रीज, एलईडी टीवी, कैमरे का डीवीआर, व लगभग 1000 रुपया नगद तथा कटेसर पंचायत भवन से करीब एक माह पहले लैपटाप, बैट्री, इन्वेर्टर,कैमरे का डीवीआर ।

2- दिनांक 17/18.06.25 को  ग्राम कटेसर से इनवर्टर, बैटरी दो कूलर, प्रिंटर व फ्रिज।

3- दिनांक 16/17.05.25 को ग्राम कटेसर के पंचायत भवन कटेसर से एक लैपटाप एच.पी. , एक इन्वेर्टर बैट्री,एक लिनवो पीसी, व एक डीवीआर।

4-12.07.25 को ग्राम पटनवा के प्रा0वि0 से एक आलमारी, दो कूलर , एक साउण्ड सिंस्टम , एवं एक स्टैण्ड पंखा।

5- दिनांक 20.02.25 को कम्पोजिट विद्यालय पड़या थाना क्षेत्र कोतवाली चन्दौली से दो लैपटाप , एक इन्वर्टर, एक बैट्री, एक फ्रीज, दो प्रिन्टर व 20 कुर्सी।

6-दिनांक 30.06.25 को पंचायत भवन लोकमन पुर थाना क्षेत्र सैयदराजा से एक इन्वरेटर, एक बैट्री, एक मानिटर , एक सीपीयू, कीबोर्ड, माउस दो प्रिन्टर, बायोमैट्रीक मशीन, यूपीएस, कैमरे का डीवीआर, 11 कुर्सी व 40 पेटी टाईल्स।

7-दिनांक 29.05.25 को थाना क्षेत्र सकलडीहा ग्राम पंचायत धरहरा के एक विद्यालय से 02 इन्वर्टर, 04 बैट्री, 01 कुलर, एक स्टेप्लाइजर, एक एलईडी टीवी, प्रिन्टर केबल, सीपीयू, व एक सीसीटीवी के कैमरे का डीवीआर।  

8-दिनांक 29.06.25 को ग्राम उकनी बीरम राय थानाक्षेत्र सकलडीहा के पम्पहाउस से 02 बैट्री व इन्वर्टर।

9- थाना क्षेत्र अलीनगर से  दिनांक 18.02.25 को  ग्राम सिंधीताली में  एक कटरे की दुकान से एक जनरेटर।

10-दिनांक 19/20.05.25  को ग्राम रेउसा मे लगे टावर से 04 बैटरी।

11-दिनांक 26.06.25 को ग्राम रेमा में एक कपड़े की दुकान से कुछ कपड़ा और कुछ नगदी।

12-दिनांक 30.06.25 को ग्राम कटरिया में इलेक्ट्रिक दुकान में तार।

बरामदगी विवरण-

1.SEVA ट्यूबलर बैट्री सफेद नारंगी SR/NO. STT23170011100058, 
2.LIVGARD ट्यूबलर बैट्री काला SR/NO. JK4EAISB29157BH 
3.LIVFAST ट्यूबलर बैट्री काला नारंगी SR/NO. JB2Q8KUEB33850CU, 
4. MICRO TEK ट्यूबलर बैट्री सफेद नीला SR/NO. ESTX111606213179, 
5. MICRO TEK ट्यूबलर बैट्री सफेद नीला SR/NO. ESTX111606201951, 
6. SEVA ट्यूबलर बैट्री सफेद नारंगी SR/NO. STT23170011100075 ,
7. SEVA ट्यूबलर बैट्री सफेद नारंगी SR/NO. STT23170011100069 ,
8.LUMINOUS ट्यूबलर बैट्री सफेद काला SR/NO. 7AJC126412 , 
9. LUMINOUS ट्यूबलर बैट्री सफेद काला SR/NO. JBJC086554, 
10.EXIDE ट्यूबलर बैट्री काला SR/NO. 30P072808888089 
11. EXIDE ट्यूबलर बैट्री काला SR/NO. 30P052810945586, 
 12. MICROTEC MTEK POWER JAMBO ट्यूबलर बैट्री सफेद काला SR/NO. JSPM114607638134 ,
13 MICROTEC MTEK POWER JAMBO ट्यूबलर बैट्री सफेद काला SR/NO. JSPM114607640835 ,
14 MICROTEC ADC ट्यूबलर बैट्री सफेद काला SR/NO. FS4G125D07782593 ,
15 EXIDE SOLARBLITIZ सफेद लाल  SR/NO. 30N060210330466 ,
16. EXIDE SOLARBLITIZ सफेद लाल  SR/NO. 30N060809332276 ,
17. LEADER ट्यूबलर ERICSHAW सफेद काला SR. NO. 301818JP2510431 ,
18. LEADER ट्यूबलर ERICSHAW सफेद काला SR. NO. 2P1804113121108 , व इन्वर्टर में 1.MICROTEK 700 SR.NO. 23J290A04P0303322, 2.EXIDE SOLARHYBRID UPS SR.NO. 91032116895 , 3. MICRTEK1825 SR.NO. 2158BSDAF023501 , 4. SMARTENSHINESERIES SR.NO. 1050XX251123050 ,5. MICROTEK 2350 SR.NO. 231320C04Q03011006 ,6. EXIDE SOLARHYBRIDUPS S.NO. 911210072 शेष मिटा हुआ SAPC0DHE05EIL1100P , 7. LIVEFAST SOLARLFS01850 SR.NO. E42BCBDUA17526BA0 , 8.INTELLIPURE SINEWAVE UPS JUB0JMSW 2500 व कम्प्यूटर व प्रिन्टर, मानिटर , लैपटाप में 1. HPDESKJET 2332 रंग सफेद SR.NO. CN235321W प्रिन्टर ,2. ACER CPU SR.NO, UXVTUS19913395AFC10700 ,3.ACER मानिटर EV226HQL SR.NO.ZLMO1S1002510006B89F00 ,4. FOXIN CPU SR.NO. FCT010210002833, 5. SAMSUNG मानिटर SR.NO. BZYTH4ZR900603V ,6. HP लैपटाप SR.NO. CN03271PPZ 7.ACER CPU SR.NO. UD805S106R5120757B0700,8.HP CPU SR.NO. JPA4461LP8 9.LENOVO मानिटर SR.NO. V90903LP 10.ACER मानिटर SR.NO. ZLM0151002506026349F00EV226HQL व इसके अतिरिक्त 1. 03 कूलर ,2. रेफ्रीजरेटर गोदरेज मैरुन कलर माडल RDERIOPLS205L/2023 3. रेफ्रीजरेटर GM  मैरुन कलर माडल DC1701//2022, 4. रेफ्रीजरेटर WHIRLPOOL VITA MAGIC नीलारंग  माडल DC230F/2017 5.एक कुर्सी, 6. एक लोहे का बल्लम  7.01 आलमारी 8. 01 साउण्ड सिस्टम 9.एक स्टैण्ड पंखा 10. एक अदद मैजिक ACC TATA । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

1.कौशिक बिन्द पुत्र धर्मवीर बिन्द निवासी सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

आपराधिक इतिहास- 
1.मु0अ0सं0 314/25 धारा 305(e) /331(4)  BNS थाना मुगलसराय चन्दौली
2.मु0अ0सं0 348/25 धारा 331(2)/305(a) थाना मुगलसराय चन्दौली
3.मु0अ0सं0 356/25 धारा 305(e) /331(4)  BNS थाना मुगलसराय चन्दौली 
4.मु0अ0सं0 188/23 धारा 379/411 भादवि थाना अलीनगर चन्दौली 
5.मु0अ0सं0 156/23 धारा 379 भादवि थाना चकिया चन्दौली 
6.मु0अ0सं0 162/2023 धारा 380 भादवि थाना चकिया चन्दौली 
7.मु0अ0सं0 77/24 धारा 380/411 भादवि थाना धानापुर चन्दौली 
8.मु0अ0सं0 09/23 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना बबुरी चन्दौली 
9 मु0अ0सं0 33/23 धारा 380/411 भादवि थाना बबुरी चन्दौली 
10.मु0अ0सं0-125/23 धारा 34/380/411/414 भादवि थाना अदलहाट मिर्जापुर 
11.मु0अ0सं0-133/23 धारा 34/380/411/414 भादवि थाना अदलहाट मिर्जापुर 
12.मु0अ0सं0-136/23धारा 34/411/414 भादवि थाना अदलहाट मिर्जापुर 
13.मु0अ0सं0 165/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह अधि0 थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर 
14.मु0अ0सं0 184/24 धारा 305(a)/317(2)/331(4) बीएनएस थाना अदलहाट मिर्जापुर 
15.मु0अ0सं0 202/24 धारा 303(2)/317(2)/324(2) बीएनएस थाना अदलहाट मिर्जापुर 
16.मु0अ0सं0 203/24 धारा 305(a)/317(2) बीएनएस थाना अदलहाट मिर्जापुर 
17.मु0अ0सं0 60/23 धारा 380 भादवि 18. मु0अ0सं0 165/23 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली चुनार मिर्जापुर 
19.मु0अ0सं0 171/23 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली चुनार मिर्जापुर 
20.मु0अ0सं0 192/23 धारा 380/457 भादवि थाना  कोतवाली चुनार मिर्जापुर 
21.मु0अ0सं0 96/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना जमालपुर मिर्जापुर 
22.मु0अ0सं0 103/23 धारा 380/411 भादवि थाना जमालपुर मिर्जापुर।    

2. रणजीत बिन्द पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद बिन्द निवासी हसनपुर कम्हरिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली।

आपराधिक इतिहास- 
1.मु0अ0सं0 314/25 धारा 305(e) /331(4)  BNS थाना मुगलसराय चन्दौली 
2.मु0अ0सं0 348/25 धारा 331(2)/305(a) थाना मुगलसराय चन्दौली 
3.मु0अ0सं0 356/25 धारा 305(e) /331(4) थाना मुगलसराय चन्दौली

3. संजय कुमार बिन्द पुत्र स्व0पतिराम प्रसाद निवासी ग्राम बिलारीडीह महेवा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

अपराधिक इतिहास- 
1.मु0अ0सं0 314/25 धारा 305(e) /331(4)  BNS थाना मुगलसराय चन्दौली 
2.मु0अ0सं0 348/25 धारा 331(2)/305(a) थाना मुगलसराय चन्दौली 
3.मु0अ0सं0 356/25 धारा 305(e) /331(4) थाना मुगलसराय चन्दौली

4. पवन बिन्द पुत्र गुड्डू बिन्द  निवासी खेदन का पुरवा सुरहा थाना अदलहाट मिर्जापुर। 

अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 356/25 धारा 305(e) /331(4)  BNS थाना मुगलसराय चन्दौली
2.मु0अ0सं0 26/25 धारा 112 /303(2)/317(2)  BNS थाना चकिया चन्दौली 
3.मु0अ0सं0 48/25 धारा 112 /305/303(2)/317(2)  BNS थाना चकिया चन्दौली 
4.मु0अ0सं0 158/25 धारा 305(a)/331(4)  BNS थाना कोतवाली चुनार मिर्जापुर 
5.मु0अ0सं0 168/25 धारा 305(a) BNS थाना कोतवाली चुनार मिर्जापुर 
6.मु0अ0सं0 98/25 धारा 351(2)/64 BNS व  3 / 4 पाक्सो एक्ट थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर। 

 गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में 

1. प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2. उ0नि0 अभिषेक शुक्ला  चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3. उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
4. उ0नि0 मनोज तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
5. हे0का0 सन्तोष यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
6. हे०का० अतुल सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
7. हे0का० अरविन्द यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
8. हे0का0 बसन्त कुमार सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
9. हे0का0 सुशील यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
10. का0 मोहन सैनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
11. का0 अमित यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .