सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री,भारत सरकार मुरलीधर मोहोल की अध्यक्षता में अपेक्षित जनपद कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
मुख्य बातें-
- आकांक्षी से विकसित जनपद चंदौली बनाने के लिए तेजी से करें सभी पैरामीटर पर कार्य
- वृहद अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए करें प्रेरित
- बाहरी दवाइयां न लिखें चिकित्सक,दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखे
- गरीब कल्याण हेतु संचालित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ कराएं लाभान्वित- मंत्री
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री,भारत सरकार मुरलीधर मोहोल की अध्यक्षता में अपेक्षित जनपद कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि अपेक्षित जनपदों में कुछ क्षेत्रों में, जिस क्षेत्र में जनपद पीछे हो उन क्षेत्रों भारत सरकार द्वारा विशेष पहल कर कार्य किया जाता है स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए ओपीडी में समय से चिकित्सक बैठकर मरीजों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित कराए।
उन्होंने कहा कि मरीजों का स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हेतु केंद्र एवं प्रदेश सरकार गंभीर है। सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से डिमांड करते रहे दवाइयां पर्याप्त हैं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मिशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों,स्मार्ट क्लास सहित मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र अन्य पर चर्चा की गई।कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मा मंत्री जी ने कहा कि किसान बीमा का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करे।
उन्होंने कहा कि बहुत हर्ष का विषय है कि जनपद विभिन्न क्षेत्रों में बहुत तेजी से विकास करते हुये आगे बढ़ रहा है। उन्होंने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु विशेष बल देते हुवे कहा कि सभी विभागीय अधिकारी हर सम्भव प्रयास कर जनपद की महिलाओं को जागृत करते हुये हर विभागीय योजनाओं का लाभ देते हुये उनको आत्मनिर्भर बनाए।
मा० मंत्री जी ने कहा कि जनपद चन्दौली उत्तर प्रदेश विकसित जनपदों से कंप्टीशन नहीं करना बल्कि विश्व के सबसे विकसित जनपदों से भी बेहतर बनाना है जिसके लिए जिला प्रशासन के साथ केंद्र और राज्य सरकार कटिबद्ध है।
उन्होंने जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग से कहा कि हमसे जो भी सहयोग चाहिए आप हमें अवगत करा दें हम पूरी तरह सहयोग के लिए तैयार है।
बैठक के दौरान राज्य सभा सांसद श्रीमती साधना सिंह, मा विधायक चकिया कैलाश आचार्य, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय,डीसी मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा मा मंत्री जी को भरोसा दिलाते हुए बताया गया कि बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन किया जायेगा और बेहतर कार्य करते हुए जनपद को प्रगति दी जायेगी।
बैठक के उपरान्त जिला चिकित्सालय पंडित कमलापति त्रिपाठी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी करते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की और जन औषधि केंद्र, डॉयलसिस सेंटर और वार्डो का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान राज्य सभा सांसद श्रीमती साधना सिंह, मा विधायक चकिया कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय,
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।