गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु गणेश अखाड़ा के सैकड़ों शिष्यों ने बिरहा के माध्यम से स्व. चंद्रिका कवि, स्व. रामनरेश कवि और बिरहा के भगवान कहे जाने वाले स्व. रामदेव यादव को अपनी श्रद्धांजलि दी।
- स्व. चंद्रिका कवि, स्व. रामनरेश कवि और स्व. रामदेव यादव को बिरहा जगत ने दी श्रद्धांजलि।
- एमएलसी प्रत्याशी सुनील यादव, ज्ञानी जैल सिंह प्रधान, बीएल फ़ौजी सहित अन्य गणमान्य रहे उपस्थित
राकेश यादव रौशन/मारुफपुर/Chandauli
क्षेत्र के तिरगावा गांव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु गणेश अखाड़ा के सैकड़ों शिष्यों ने बिरहा के माध्यम से स्व. चंद्रिका कवि, स्व. रामनरेश कवि और बिरहा के भगवान कहे जाने वाले स्व. रामदेव यादव को अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा शक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वाराणसी खंड स्नातक के भावी प्रत्याशी सुनील यादव ने कहा कि जीवन में गुरु के बिना कुछ भी संभव नहीं। किसी भी क्षेत्र में आप उन्नति करना चाहते हैं तो गुरु के बिना संभव नहीं है।
तिरगावा और उसके आसपास का क्षेत्र बिरहा का गढ़ है। आज बिरहा के तीन रत्नों स्व. चंद्रिका कवि, स्व. रामनरेश कवि, स्व. रामदेव गायक, बालचरण गायक इसके उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
जमालपुर के युवा ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह प्रधान ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं जिस मिट्टी में पैदा हुआ, उसे चंद्रिका कवि और रामनरेश कवि जैसे बिरहा के नगीनों ने सींचा है। आज त्रिमूर्ति धाम में आयोजित गुरु पूर्णिमा आयोजन से उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।
कार्यक्रम में पंकज यादव, विजय यादव गाजीपुर, राम आशीष यादव, भैयालाल यादव जौनपुर, काशीनाथ यादव बघाई गाजीपुर, चंचल यादव गाजीपुर, माया मूर्ति चंदौली, ज्योति सरगम ग़ाज़ीपुर, शशि यादव चंदौली।
कार्यक्रम का संचालन बालचरण यादव गायक, अध्यक्षता सतीश यादव और धन्यवाद ज्ञापन चंद्रहास यादव, स्वागत राजमणि कवि ने किया।
इस अवसर पर राजमणि कवि, रामचरण कवि बियोगी, चंद्रिका यादव समाजसेवी, शशिकांत यादव, सुदर्शन मास्टर, डॉ. राजेश निषाद, बीएल फौजी, भारत भूषण यादव, शारदा यादव बेखल, ओमप्रकाश मास्टर, बाबूराम यादव पूर्व प्रधान आदि लोग उपस्थित थे।