चंदौली न्यूज: बिजली बीरों ने जान जोखिम में डालकर रात्रि में विद्युत आपूर्ति किया बहाल

चंदौली न्यूज: बिजली बीरों ने जान जोखिम में डालकर रात्रि में विद्युत आपूर्ति किया बहाल

8/9की रात्रि महराइयाँ गाँव के सिवान में 33/11का तार टूट जाने से दोनों विद्युत उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्तिरात्रि 8 बजे बाधित हो गयी । 

  •  क्षेत्रीय जनता ने इन्हें पुरस्कृत करने की बिजली विभाग के अधिकारियों से की है मांग

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय, चंदौली |

जनपद के धानापुर सब- स्टेशन 132से आवजापुर और कमालपुर द्वय विद्युत उपकेंद्र को 33/11की विद्युत आपूर्ति 8/9की रात्रि महराइयाँ गाँव के सिवान में 33/11का तार टूट जाने से दोनों विद्युत उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति रात्रि 8 बजे बाधित हो गयी |

 जिसे ढूढ़ने के लिए क्रमशः तीन उपकेंद्रों क्रमशः धानापुर, आवाजापुरऔर कमालपुर के बिजली बीर कर्मचारी इस बारिश के दिनों में रात्रि में ही एक एक पोल का बारीकी से फाल्ट ढूढ़ने निकल पड़े |

महराइयाँ गाँव के सिवान में झाड़ झाँखाड़ में बिजली पोल से 33/11का तार टुटा हुआ मिला |खेतोँ में पानी भरा होने से झाड़ झाँखाड़ में बिषधर होने के भय से आवाजापुर और धानापुर के बिजली बीरों ने झाड़ झाँखाड़ में बिजली तार को जोड़ने का साहस न कर सुबह तार जोड़ने की बात कर वापस लौट गये लेकिन इस फाल्ट की जानकारी ज़ब कमालपुर विद्युत उपकेंद्र की बिजली बीरों को हुई तो चार लाइन मैन क्रमशः मुन्ना अंसारी, गुड्ड अली, बजरंगी प्रसाद और टीपू कुशवाहा ने अदाम्यसाहस का परिचय देते हुवे जान जोखिम में डालकर महाराइयां गाँव के सिवान में झाड़ झाँखाड़ में घुसकर टूटे तार को जोड़कर दोनों विद्युत उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति रात्रि डेढ़ बजे साढ़े पांच घंटे बाद बहाल हुई |और भीषण उमस गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली चारों तरफ खेतोँ में पानी भरा होने जुताई से कीचड रहा और साथ हीझाड़ झाँखाड़ में बिषधरों के उसमें छिपे होने से इनकार नहीं किया जा सकता |

इस भीषण उमस भरी गर्मी से लोग बाग परेशान रहे |क्षेत्रीय जनताने बिजली विभाग के उच्चधिकारियों का ध्यान इन चारों बिजली बीरों ने जान जोखिम में डालकर जो अदम्यसाहस का परिचय देकर विद्युत आपूर्ति बहाल की है इन्हें पुरस्कृत कर इनका हौशला आफजाई करने की मांग की है |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |