भोजापुर स्थित नवनिर्मित पुलिस लाइन के सामने सेवखर कला में जिला कारागार के लिये भूमि का शनिवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
भोजापुर स्थित नवनिर्मित पुलिस लाइन के सामने सेवखर कला में जिला कारागार के लिये भूमि का शनिवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान 19 बिंदू पर विस्तार से जानकारी लिया गया।
जमीन की गहराई और बिजली तार, पोल,कृषक भूमि और सरकारी भूमि आदि सहित अन्य विंदूओं पर अधिकारियों से चर्चा किया गया। जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजा जायेगा। करीब सौ बीघा में जिला कारागार बनाये जाने का प्रस्ताव है।
जिला कारागार के लिये बर्थरा वाया फरसंड मोहनपुर मांटी गांव मार्ग पर जिला कारागार बनाने के लिये तत्कालीन जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे सहित जेल अधीक्षक की ओर से निरीक्षण किया गया था। लेकिन उक्त भूमि मानक के अनुसार नहीं होने के कारण नवनिर्मित पुलिस लाइन के समीप जिला कारागार बनाने की कवायद शुरू किया गया है।
शनिवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बिजली,पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभाग के साथ सेवखर कला में भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला मुख्यालय और न्यायालय से दूरी रेलवे लाइन,अस्पताल,विद्यालय, हास्पीटल आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया।
बिजली पोल तार और पीडब्ल्यूडी विभाग से कितना मिट्टी पाटे जाने आदि के बारे में भी प्रस्ताव बनाया गया। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि पुलिस लाइन के सामने जिला कारागार बनाये जाने को लेकर भूमि का निरीक्षण किया गया। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जायेगा।
इस मौके पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक अखिलेश मिश्रा,लेखपाल सुशील सिंह, जेई सुदामा यादव सहित अन्य मौजूद रहे।