डीएम ने पाड्या कम्पोजिट स्कूल के केंद्रों का किया निरीक्षण

डीएम ने पाड्या कम्पोजिट स्कूल के केंद्रों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कॉमन सर्विस सेंटर के निरीक्षण के दौरान पाया  कि अभिलेखों का रख-रखाव ठीक नहीं था तथा तैनात कर्मी राजेश विश्वकर्मा द्वारा भी इन्वेंट्री सहित कोई अभिलेख नहीं रखा गया था.

  • अभिलेखों के रख-रखाव व साफ-सफाई को और बेहतर ढंग से करने के दिए निर्देश
  • कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मी राजेश विश्वकर्मा को डीपीआरओ जारी करेंगे कारण बताओ नोटिस 
चंदौली /  पूर्वांचल न्यूज प्रिंट/ ब्यूरो चीफ दिवाकर राय 

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने पाड्या कम्पोजिट स्कूल के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया तथा विभिन्न कार्यों व व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने कॉमन सर्विस सेंटर के निरीक्षण के दौरान पाया  कि अभिलेखों का रख-रखाव ठीक नहीं था तथा तैनात कर्मी राजेश विश्वकर्मा द्वारा भी इन्वेंट्री सहित कोई अभिलेख नहीं रखा गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने पाड्या कम्पोजिट स्कूल के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया औचक निरीक्षण

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर सभी पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण देकर उनकी जिम्मेदारी समझा दी जाए तथा एक माह के अंदर यह सुनिश्चित करें कि जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर पूर्ण रूप से क्रियाशील हो जाएं। यदि एक माह के बाद भी औचक निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई करते हुए दायित्व बोध कराया जाएगा, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। 

उन्होंने डीपीआरओ को निरीक्षण के अगले दिन ही पाड्या आरआरसी सेंटर का भौतिक सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा कहा कि जिले में पिछले 5 वर्षों में कराए गए सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साय से दूरभाष पर वार्ता कर निरीक्षण में पाई गई कमियों से अवगत कराया तथा अधूरे कार्यों में अपेक्षित प्रगति तत्काल लागू करने का अनुरोध किया। 

जिलाधिकारी ने पाड्या कम्पोजिट स्कूल के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया औचक निरीक्षण

सह शिक्षा विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर, खगोल विज्ञान प्रयोगशाला, पाल लैब आंगनबाड़ी केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लगभग सभी मामलों में संतोषजनक पाए गए।

 जिलाधिकारी ने कार्य में सुधार हेतु संबंधित व्यक्तियों से सुझाव आमंत्रित किये तथा इसके लिए दिशा-निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा निदेशक सहित सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |