फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने भोजपुरी फ़िल्म 'बहू का मायका' का निर्माण करके नई मिसाल पेश किया है।
फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने भोजपुरी फ़िल्म 'बहू का मायका' का निर्माण करके नई मिसाल पेश किया है। जहाँ आजकल की भोजपुरी फिल्मों में सास-बहू का झगड़ा देख देखकर लोग ऊब गये हैं, ऐसे में सास और बहू के बीच कैसा रिश्ता होना चाहिए, कैसे घर-परिवार को एक सूत्र में पिरोकर रहना चाहिए...|
विषय पर भोजपुरी फिल्म 'बहू का मायका' का निर्माण किया है फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने, जो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी हैं। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में माही श्रीवास्तव ने बहू के रोल में गजब का अभिनय किया है।
उनके साथ पति के किरदार में जय यादव खूब जँचे हैं। वहीं काजल यादव और रोहित सिंह की पति-पत्नी के रोल में खूब धमाल मचा रहे हैं। माही श्रीवास्तव की खड़ूस सास के रोल में माया यादव नजर आ रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे देखकर यह पता चल रहा है कि यह फ़िल्म समाज को मैसेज देने और घर परिवार के लोगों को जागरूक करने के लिए ही बनाई गई है।
गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फ़िल्म 'बहू का मायका' रत्नाकर कुमार एवं जीतेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत किया है। इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सह-निर्मात्री निवेदिता कुमार हैं।
निर्देशक सचिन यादव हैं। मुख्य कलाकार माही श्रीवास्तव, जय यादव, काजल यादव, रोहित सिंह, माया यादव, विनोद मिश्रा, अनुप अरोड़ा, नीलम पांडेय, परी सिंघानिया, रोहित सिंह मटरू, अनामिका पांडेय अन्नू, डाॅ. बृजेश कुमार यदुवंशी, नीतू सिंह, रूपेश मिश्रा, सुनीता मौर्य, रजनीश सिंह, नीरा यादव, निधि सिंह, अभय राय, अवनीश मिश्रा, रेखा चौरसिया, साजिदा खान, मुश्ताक खान हैं।
फ़िल्म के लेखक शशि कुमार पांडेय, संगीतकार साजन मिश्रा, गीतकार धर्म हिंदुस्तानी, दुर्गेश भट्ट, डीओपी सावन प्रजापति, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, संजय कोरबे, कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय, एडीटर गोविंद दूबे हैं।
बैकग्राउंड म्यूजिक फोली डबलू साहिस, मिक्सिंग अविनाश सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो ने किया है। ट्रेलर एडिटर विकास पवार, एसोसिएट डायरेक्टर मिलन मंजोशी हैं। इस फ़िल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।