श्री अन्न एवं दलहनी फसलों वाले उच्च गुणवत्ता के मिनीकिट बीजों का निःशुल्क वितरण किया गया।
चंदौली, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय
विकास खंड चकिया के कृषि बीज गोदाम पर माननीय विधायक चकिया कैलाश खरवार , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री काशी नाथ सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख श्री शंभु नाथ यादव जी के द्वारा श्री अन्न एवं दलहनी फसलों वाले उच्च गुणवत्ता के मिनीकिट बीजों का निःशुल्क वितरण किया गया।तथा माननीय विधायक एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा पौधरोपण भी बीज गोदाम पर किया गया।
इसी के साथ उनके द्वारा प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षतिपूर्ति हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा कराने का अनुरोध किया तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कृषि विभाग के माध्यम से जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उन सभी योजनाओं को पूरे पारदर्शिता के साथ किसानों तक पहुंचाया जाय
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव द्वारा अवगत कराया गया कि सभी कृषि बीज गोदामों पर निःशुल्क मिनीकिट बीज उपलब्ध हैं जिसका वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है इसी क्रम में आज चकिया विकास खंड पर माननीय विधायक कैलाश खरवार जी के द्वारा 50 पैकेट अरहर, 30 पैकेट बाजरा तथा 10 पैकेट रागी का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव द्वारा सभी किसान भाइयों से अपील की गई कि मृदा परीक्षण के आधार पर तथा वैज्ञानिक संस्तुतियों के अनुसार ही उर्वरकों का क्रय एवं प्रयोग करे । आवश्यकता से अधिक उर्वरकों का खरीद न करे और आश्वस्त किया की जनपद में नियमित रूप से कृषकों की मांग के अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति होती रहेगी ।साथ ही उर्वरकों को क्रय करते समय दुकानदारों से कैश मेमो अनिवार्य रूप से प्राप्त करे तथा निर्धारित दर से अधिक दर पर या उर्वरक संबंधित अन्य कोई समस्या होने परमोबाइल नबर 7839882312 पर सूचना दे जिससे संबंधित उर्वरकों विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके
मिनीकिट निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) श्री अजीत कुमार, बीज गोदाम प्रभारी उमाकांत सिंह मौर्य , वरिष्ठ प्रावधिक सहायक ग्रुप ए श्री निशिकांत मौर्य सहित देशराज सिंह ,महेंद्र प्रसाद , शिवनाथ मौर्य के साथ सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे ।