हिंगुतरगढ़ के बाबू शिवशंकर सिंह नहीं रहे

हिंगुतरगढ़ के बाबू शिवशंकर सिंह नहीं रहे

अशोक इंटर कॉलेज बबुरी में प्रवक्ता व एनसीसी के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे क्षेत्र के हिंगुतर गढ़ गांव निवासी बाबू शिवशंकर सिंह का 86 वर्ष की आयु में बुधवार को निधन हो गया।

चंदौली/ पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट/ ब्यूरो चीफ दिवाकर राय। माध्यमिक शिक्षक संघ चंदौली के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अशोक इंटर कॉलेज बबुरी में प्रवक्ता व एनसीसी के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे क्षेत्र के हिंगुतर गढ़ गांव निवासी बाबू शिवशंकर सिंह का 86 वर्ष की आयु में बुधवार को निधन हो गया।

 शाम को गांव स्थित गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी शव यात्रा में बड़ी संख्या में गांव तथा क्षेत्र के लोग शामिल हुए। वे अत्यंत अनुशासित रहते हुए भी मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे।

उनके निधन से गांव, समाज तथा प्रबुद्ध जनों में एक ऐसी रिक्तता आई है, जिसे निकट भविष्य में भर पाना असंभव है। 

शव यात्रा में बाबू हरबंश सिंह, दीन दयाल सिंह, मधुकर सिंह, हरबंश पांडेय, सुरेंद्र प्रताप सिंह, गणेश पांडेय, भरत राम आदि अन्य प्रमुख लोग भी शामिल रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |