निःशुल्क मेडिकल कैंप से गरीबों को मिलती है संजीवनी - सुनील

निःशुल्क मेडिकल कैंप से गरीबों को मिलती है संजीवनी - सुनील

मनारपुर गांव में अपना हेल्थ केयर क्लिनिकसी आलमपट्टी के निदेशक डॉ. नदीम अशरफ और डॉ. नूरी अहमदी के सौजन्य से निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया।

निःशुल्क मेडिकल कैंप से गरीबों को मिलती है संजीवनी - सुनील
निःशुल्क मेडिकल कैंप से गरीबों को मिलती है संजीवनी - सुनील

राकेश यादव रौशन / दैनिक भास्कर दूत/ ग़ाज़ीपुर : क्षेत्र के मनारपुर गांव में 'अपना हेल्थ केयर क्लिनिकसी आलमपट्टी के निदेशक डॉ. नदीम अशरफ और डॉ. नूरी अहमदी के सौजन्य से निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा शक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुभाष यादव मुंबई और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चार राजकीय पुरस्कारों से पुरस्कृत राकेश यादव थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से लोग महंगी दवा का खर्च नहीं उठा पाते। ऐसे में इस तरह के निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप से उन्हें संजीवनी मिलती है।
 
 विशिष्ट अतिथि मुंबई के समाजसेवी सुभाष यादव ने कहा कि गांव के लोग बहुत मेहनती होते हैं। उन्हें स्वस्थ्य रहने की सर्वाधिक जरूरत होती है। मेडिकल कैंप से अपने शरीर की जांच कराकर वे फीट रह सकते हैं। विशिष्ट अतिथि राकेश यादव ने कहा कि दूसरे जरूरतमंदों के काम आना ही मानवता है।

 गांव के गरीब किसान लोग दवाई के भारी खर्च को उठा नहीं पाते। निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप से उनके स्वास्थ्य को मजबूती मिलेगी। संचालन बबीता सेठ ने धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नदीम अशरफ ने किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |